मुंबई ब्रिज हादसा: मनपा के चीफ इंजीनियर समेत दो निलंबित

मुंबई। मुंबई में गुरुवार शाम छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) रेलवे स्टेशन को जोड़ने वाले एक फुट ओवरब्रिज के गिरने के बाद मुंबई महानगरपालिका प्रशासन ने मनपा के चीफ इंजीनियर (पुल) एस.ओ.कोरी और डिप्टी चीफ इंजीनियर आर.बी.तारे की जांच रिपोर्ट के आधार पर चीफ इंजीनियर ए.आर.पाटिल और एसिस्टेंट इंजीनियर एस.एफ. ककुलते को निलंबित कर दिया, साथ ही जांच में ब्रिज जर्जर नहीं है रिपोर्ट देने वाली कंपनी जेडी देसाई कंसल्टेंट को ब्लैक लिस्ट करने पर जोड़ दिया गया है. इससे पहले मनपा ने पुल को ढहाने का फैसला किया. बता दें कि ब्रिज हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और 31 अन्य घायल हो गए. वार्ड अधिकारी किरन दिगवाकर ने बताया कि फुट ओवरब्रिज को गिराने का काम शुरू हो गया है और इस काम के लिए क्रेन तथा गैस कटर भी एकत्रित कर लिए हैं. इससे पहले मनपा के अधिकारी ने बताया कि जब रायगढ़ जिले के महाड में मानसून की बारिश में सावित्री नदी पर बने ब्रिटिश काल के पुल के ढहने के तुरंत बाद अगस्त 2016 में फुट ओवरब्रिज का ऑडिट किया गया था तो यह सुरक्षित पाया गया था. अधिकारी ने बताया, ‘‘ऑडिट के दौरान 354 पुलों की ढांचागत जांच की गई. जो फुट ओवरब्रिज गुरुवार को गिरा उसे सी2बी श्रेणी में रखा गया था. इसका मतलब है कि केवल मामूली मरम्मत की जरुरत है. मरम्मत के काम के लिए निविदाएं निकाली गई लेकिन यह रुक गई.’’ 

Leave a Reply