राजस्थान में कोरोना वैक्सीन की 2500 डोज बर्बाद ! केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने ट्वीट कर पूछा- राहुल जी कहां हो ?

 जयपुर. कोरोना काल में राजस्थान में वैक्सीनेशन (Corona vaccination) को लेकर राजनीति दिन-प्रतिदिन परवान चढ़ती जा रही है. प्रदेश में वैक्सीन की 2500 डोज कचरे में मिलने की रिपोर्ट मीडिया में आने के बाद केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने  राहुल गांधी पर तंज कसते हुये ट्वीट कर उनसे पूछा है कि राहुल जी आप कहां हैं ?

केन्द्रीय मंत्री शेखावत इस मामले को लेकर एक नहीं लगातार दो ट्वीट किये हैं. इन ट्वीट्स में शेखावत ने कहा कि ''आपदा काल में राजस्थान से इतनी बेरुखी क्यों ? यहां तो कांग्रेस सरकार है, कुछ गणित यहां भी समझाइए !'' शेखावत ने अपने पहले ट्वीट में वैक्सीन को लेकर लिखा है कि ''राजस्थान में 2500 डोज वैक्सीन कचरे में मिली. दुनिया कोरोना संक्रमण से पीड़ित है और गहलोत सरकार षडयंत्र के संक्रमण से. तीसरी लहर पर ज्ञान देने वाले मुख्यमंत्री जी पहले बर्बाद होती वैक्सीन का हिसाब तो दें !''

यह बताया गया है मिडिया रिपोर्ट

उल्लेखनीय है कि मीडिया में आज वैक्सीन को लेकर प्रकाशित एक रिपोर्ट में बताया है कि राजस्थान में टीके की बर्बादी हो रही है. प्रदेश के 25 सेंटर्स के कचरे में 500 से ज्यादा वायल मिली हैं. इनमें 2500 से ज्यादा डोज है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ये वायल 20 से लेकर 75 प्रतिशत तक भरी हुई हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि जयपुर, अजमेर, टोंक, सवाई माधोपुर, बूंदी, दौसा, भरतपुर और करौली जिले के वैक्सनेशन सेंटर पर कोरोना टीकों की बर्बादी देखी गई है.

प्रदेश में शुरू से ही चल रही है वैक्सीन पर राजनीति

कोरोना वैक्सीन को प्रदेश की अशोक गहलोत शुरुआत से ही केन्द्र पर भेदभाव करने का आरोप लगाती रही है. वैक्सीन को लेकर कांग्रेस और बीजेपी में लंबे समय से आरोप-प्रत्याारोप का सिलसिला चल रहा है. कोरोना वैक्सीन की बर्बादी को लेकर कुछ दिन पहले भी एक रिपोर्ट आई थी, लेकिन सीएम गहलोत ने उसका खंडन किया था. लेकिन उसके बाद अब फिर आई रिपोर्ट ने प्रदेश में वैक्सीन को लेकर चल रही राजनीति फिर से गरमा दिया है.
 

Leave a Reply