रेप के आरोपी बीएसपी सांसद अतुल राय के घर पहुंचा कुर्की का नोटिस

वाराणसी । उत्तर प्रदेश के कॉलेज की पूर्व छात्रा के साथ रेप के मामले में आरोपी घोसी से बसपा सांसद अतुल राय के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई शुरू की गई है। इस सिलसिले में अतुल राय के वाराणसी स्थित घर पर कुर्की का नोटिस भेजा गया है। गौरतलब है कि यूपी कॉलेज की पूर्व छात्रा की शिकायत पर लंका थाने में रेप का मुकदमा दर्ज किया था। लोकसभा चुनाव के दौरान ही लगे रेप के आरोप के बाद से ही अतुल राय फरार चल रहे है। हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक अग्रिम जमानत की अर्जी लगाने पर भी उन्हें कोई रहत नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने कोर्ट में सरेंडर की बात कही थी, परंतु उन्होंने ऐसा भी नहीं किया। जिसके बाद अब पुलिस ने कुर्की का नोटिस जारी किया है।
बता दें कि बलिया की एक युवती ने अतुल कुमार राय पर रेप, धोखाधड़ी और धमकी समेत कई धाराओं में केस दर्ज कराया है। बनारस के लंका थाने में अतुल कुमार राय के खिलाफ दर्ज एफआईआर के अनुसार, अतुल राय युवती को लंका स्थित एक अपार्टमेंट के फ्लैट में झांसा देकर ले गए और उसका यौन शोषण किया। युवती ने यह भी आरोप लगाया है कि दुष्कर्म की घटना के बाद बसपा नेता उस पर मुंह बंद रखने का दबाव बनाते रहे हैं। गौरतलब है कि रेप का आरोप लगने के बाद भी लोकसभा चुनाव में बीएसपी के अतुल राय ने बीजेपी के हरिनारायण राजभर को 1,22,018 हजार मतों से हराया। इस सीट पर कुल 11,37,931 मत पड़े और अतुल कुमार को 5,72,258 मत मिले, जबकि भाजपा उम्मीदवार हरिनारायण राजभर को 4,50,240 मत प्राप्त हुए। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार हरिनारायण राजभर जीत दर्ज करने में सफल रहे थे।

Leave a Reply