रेलवे टेंडर घोटाले में CBI आज कर रही लालू से पूछताछ

रेलवे से जुड़े घोटाले में जांच एजेंसी सीबीआई आज लालू प्रसाद यादव से पूछताछ करेगी. ये पूछताछ सीबीआई के दिल्ली स्थित मुख्यालय में होगी.

IRCTC रेलवे टेंडर घोटाले मामले में लालू यादव का नाम आने के बाद सीबीआई ने उन्हें पूछताछ के लिये बुलाया है. गुरूवार को करीब 11बजे तक लालू प्रसाद यादव की सीबीआई मुख्यालय पहुंचने की संभावना है.

सीबीआई इस मामले में लालू को चार बार नोटिस भेज चुकी है. अब तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक सीबीआई की टीम लालू से पूछताछ के लिये सवालों के लिस्ट तैयार कर चुकी है.

लालू के अलावा उनके छोटे बेटे तेजस्वी से छह अक्टूबर को पूछताछ होगी. ऐसा माना जा रहा है कि इस पूछताछ के बाद अब लालू और तेजस्वी दोनों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. अब तक दोनों पिता-पुत्र के नाम से जांच एजेंसी पूछताछ के लिए तीन दफे समन जारी कर चुकी है. ऐसा माना जा रहा है कि इस बार अगर लालू और तेजस्वी सीबीआई के सामने पेश नहीं हुए तो उनके लिए मुश्किलें और बढ़ सकती है.

Leave a Reply