लास वेगस शूटर ने GF को भेज दिया था विदेश, 65 लाख रुपए किए थे ट्रांसफर

लास वेगस में 58 लोगों को मौत के घाट उतारने वाले स्टीफन पेडॉक की गर्लफ्रेंड से एफबीआई ने पूछताछ की. इस दौरान उसने कहा, उसे ऐसी कोई जानकारी नहीं थी कि पेडॉक हिंसा फैलाने की योजना बना रहा है.

फिलीपींस से परिवार के साथ लौटी 62 साल की मैरिलौ डेनले ने अपने वकील के जरिए बताया, 'वह देश से बाहर थी और नरसंहार के बारे में उसे कोई जानकारी नहीं थी. एक लिखित जवाब में उसने कहा, पेडॉक को मैं एक दयालू, चिंता करने वाला और शांत आदमी के तौर पर जानती थी. मुझे इस तरह का कभी अंदेशा भी नहीं हुआ कि वह किसी के खिलाफ इस तरह की हिंसा की योजना बना रहा है.'
 

वकील मैट लोम्बर्ड ने कहा, पूरी जांच प्रक्रिया में मैरिलो हरसंभव मदद को तैयार है. वह पूरी तरह से एजेंसियों का सहयोग करेगी.

ऑस्ट्रेलियाई नागरिक डेनली ने कहा, मुझे जानकारी मिली कि एफबीआई और लास वेगस पुलिस पूछताछ करना चाहती है. यही नहीं मैं भी पेडॉक के बारे में जानकारी हासिल करना चाहती थी. इसलिए मैं खुद से अपनी आगे की यात्रा कैंसिल करते हुए वापस लौट आई.

पेडॉक के हथियार खरीदने के बारे में भी डेनली ने किसी भी तरह की जानकारी होने से इनकार कर दिया. एक फिलीपीन बैंक में एक लाख अमेरिकी डॉलर (65,10,270 रुपये) ट्रांसफर के सवाल पर भी डेनली ने बचाव किया. उसने कहा कि पेडॉक ने फिलीपीन के लिए उसके परिवार का टिकट खरीदा था और एक प्रॉपर्टी खरीदने के लिए पैसे ट्रांसफर किए थे.

हालांकि, पेडॉक के भाई ऐरिक ने कहा, एक लाख अमेरिकी डॉलर ट्रांसफर एक ऐसा सबूत है जिससे पता चलता है कि पेडॉक जिससे प्यार करता था उसकी चिंता भी करता था. वह देश से बाहर भेजकर डेनली को हिंसा से बचाना चाहता था.

बता दें कि लास वेगस में एक कार्यक्रम के दौरान पेडॉक ने अंधाधुंध फायरिंग की. इसमें तकरीबन 58 लोगों की मौत हो गई. वहीं 500 से ज्यादा लोग घायल हो गए. होटल की 32वीं मंजिल से फायरिंग करने के बाद पेडॉक ने खुद को भी गोली मार ली. उसके कमरे की जांच करने पर पुलिस को 23 गन मिले.

Leave a Reply