रेलवे, पोस्ट ऑफिस, बैंक समेत इन 5 सरकारी विभागों में भर्ती, जानें सैलरी और नौकरी की डिटेल

 सरकारी विभागों में विभिन्न पदों पर भर्तियां निकली हुई हैं. जिसके लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. हम आपको डाक विभाग (India Post), भारतीय रेलवे (Railway Recruitment), पुलिस विभाग (Police Bharti), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI Recruitment), संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) से जुड़ी नौकरियों के बारे में जानकारी दे रहे हैं. जिसमें अलग-अलग विभागों में 10वीं, 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट्स तक सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) के लिए आवेदन कर सकते हैं. आइए जानते हैं नौकरी की डिटेल्स.

> डाक विभाग में ड्राइवर के पदों पर 10वीं पास के लिए नौकरी

भारतीय डाक विभाग ने ड्राइवरों (India Post Driver Recruitment 2020) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. 10वीं पास उम्मीदवार जो कार चलाना जानते हैं और डाक विभाग (India Post) में नौकरी करने के इच्छुक हैं वो इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं. दरअसल, मेल मोटर सर्विस कोटि (Mail Motor Service Koti) हैदराबाद ने डाक विभाग में स्टाफ कार ड्राइवर के 05 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. India Post Driver Recruitment के तहत स्टाफ कार ड्राइवर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 27 सीमा निर्धारित की गई है. डाक विभाग में स्टाफ कार ड्राइवर के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 19,900 रुपये प्रति माह सैलरी मिलेगी. इन पदों पर नौकरी से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

> रेलवे में फिर निकली वैकेंसी, जानें नौकरी से जुड़ी डिटेल्स

Railway Recruitment 2020: पश्चिम रेलवे (Western Railway) ने जूनियर टेक्निकल एसोसिएट (Junior Technical Associate) के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है. इस वैकेंसी के तहत आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना जरूरी है. उम्मीदवारों को संबंधित इंजीनियरिंग स्ट्रीम में 3 साल का डिप्लोमा या बीएससी या चार साल की बैचलर डिग्री (BE/BTech) होनी आवश्यक है. इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 33 से 38 वर्ष पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है. रेलवे में इन पदों पर नौकरी करने वाले इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 22 अगस्त 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. नौकरी से जुड़ी आधिकारिक नोटिफेकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें.

> 12वीं पास के लिए बिहार में सरकारी नौकरी, 92300 तक होगा वेतन

Bihar Police Forester Recruitment 2020: बिहार पुलिस में 236 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है. जारी रिक्तियों पर फॉरेस्टर के पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती होगी. इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस में 12वीं की परीक्षा पास होना जरूरी है. वहीं, उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए. बता दें कि ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 सितंबर 2020 तय है. इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 29200 से 92300 रुपये तक वेतन मिलेगा. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

> SBI में 3850 पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

SBI CBO Recruitment 2020: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने सर्कल बेस्ड ऑफिसर के पदों पर नियुक्ति के लिए 3850 वैकेंसी निकाली है. इन पदों पर अधिकतम 30 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है. इन पदों पर सभी एससी, एसटी और पीडब्ल्यू वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन नि:शुल्क है. इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन होना आवश्यक है. इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 23,700 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा. बता दें कि ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त 2020 है. इन पदों से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

> UPSC: असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर वैकेंसी, जानें कैसे होगा चयन

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर और अन्य विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक साइट upsc.gov.in के माध्यम से पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को एसबीआई की नेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करके या वीजा / मास्टर क्रेडिट / डेबिट कार्ड का उपयोग करके आवेदन शुल्क के रूप में 25 रुपये का भुगतान करना होगा. SC/ST/PH/ महिला उम्मीदवार के लिए कोई फीस नहीं है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 13 अगस्त 2020 तय है. इच्छुक उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply