लोक शिक्षण संचालनालय ने जारी किया आदेश

भोपाल । कोरोना संक्रमण के दौरान इस सत्र में कक्षा 9 से 12 तक की परीक्षाएं न होने की वजह से इन कक्षाओं का रिजल्ट बनाने में परेशानी आई थी इसके अलावा विद्यार्थियों का मूल्यांकन भी नहीं हो पाया था। इसलिए इस बार व्यवस्था बदली है। पहली बार विद्यार्थियों के मासिक टेस्ट लिए जा रहे हैं, ताकि इनका मूल्यांकन हो सके और अगर कोरोना संक्रमण की वजह से वार्षिक परीक्षा में व्यवधान आता है रिजल्ट बनाने में परेशानी न हो और विद्यार्थियों का मूल्यांकन भी किया जा सके। पेपर विमर्श पोर्टल अपलोड किए जाएंगे, विद्यार्थी पेपर घर से हल करके लाएंगे लेकिन शिक्षकों की जिम्मेदारी रहेगी कि मासिक टेस्ट की कॉपी में लिखे गए उत्तरों से विद्यार्थी की हैंड राइटिंग मैच करेंगे ताकि यह उत्तर किसी और से लिखवाने की संभावना समाप्त हो सके और सही मूल्यांकन किया जाए। ऐसे होंगे मासिक टेस्ट: जुलाई माह तक कराए गए अध्यापन के लिए अगस्त के अंतिम सप्ताह में लिए जाने टेस्ट पेपर विमर्श पोर्टल पर अपलोड किए गए हैं। 31 अगस्त यानि मंगलवार को विद्यार्थियों को यह पेपर वितरित किए जाएंगे। 6 सितंबर तक विद्यार्थी पेपर हल करके स्कूल में जमा कराएंगे।
टेस्ट के लिए अलग-अलग कॉपियां
विद्यार्थियों को मासिक टेस्ट के लिए अलग-अलग कॉपियां बनाना होगीं। विद्यार्थी अपनी हैंडराइटिंग में पेपर हल करके लाएगा, अगर वह किसी और से लिखवाकर लाता है तो उससे उसकी हैंडराइटिंग में पेपर हल कराना होगा। अगस्त माह के टेस्ट का मूल्यांकन 10 सितंबर करा लिया जाएगा। मासिक टेस्ट का रिकॉर्ड रखना भी जरूरी होगा।

Leave a Reply