7, 10 और 12वीं कक्षा का सिलेबस बदला

भोपाल । शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए शिक्षण सत्र 2021-22 से स्कूल शिक्षा विभाग ने तीन क्लास की 20 किताबों में बदलाव किया है। इन्हें एनसीईआरटी पैटर्न पर तैयार किया गया है। इस बदलाव का असर कक्षा 7, 10 और 12 के सरकारी व एमपी बोर्ड के प्राइवेट स्कूलों में पढऩे वाले छात्रों पर होगा। समग्र शिक्षा अभियान के अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक (एडीपीसी) अशोक दीक्षित ने किताबें बदलने की पुष्टि करते हुए कहा कि पाठ्यपुस्तक निगम ने बदली हुई किताबें ही सप्लाई की हैं। 45 प्रतिशत वितरित भी हो चुकी हैं।

कक्षावार ये हुआ बदलाव
 कक्षा-7 में सामाजिक विज्ञान की तीन किताबें, हमारे अतीत-2 (इतिहास), हमारा पर्यावरण-2 (भूगोल) और सामाजिक और राजनैतिक जीवन-2। कक्षा-10 में हिंदी की क्षितिज भाग-2, कृतिका भाग-2, अंग्रेजी फस्र्ट फ्लाइट, फुट प्रिंटस एंड विदाउट फीट, संस्कृत शैमुषी द्वितीयो भाग, उर्दू में नवा-ए-उर्दू, सामाजिक विज्ञान में भारत और समकालीन विश्व-2 (इतिहास), समकालीन भारत-2 (भूगोल), आर्थिक विकास की समझ, लोक तांत्रिक राजनीति-2। कक्षा -12 मेंं इस बार हिंदी की आरोह भाग-2, वितान भाग-2, अंग्रेजी में फ्लेमिंगो, विस्टाज, संस्कृत में भाषवती द्वितीयो भाग, उर्दू विषय में गुलिस्तान ए अदब तथा इन्फॉरमेटिक्स प्रैक्टिस विषय की नयी किताब।

Leave a Reply