12,000 अफसरों को वायुसेना प्रमुख ने लिखी चिट्ठी, कहा- हो जाएं तैयार

नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना के प्रमुख एयरचीफ मार्शल बीएस धनोआ ने अपने सभी 12,000 अधिकारियों को पत्र लिखकर उनसे बेहद शॉर्ट नोटिस पर किसी भी अभियान के लिए तैयार रहने को कहा है। खबर के मुताबिक उन्होंने इस पत्र में वायुसेना के पास संसाधनों की कमी की तरफ भी इशारा किया है। धनोआ ने वायुसेना प्रमुख का पद संभालने के महज 3 महीने बाद 30 मार्च को लिखा यह पत्र सभी अधिकारियों को भेजा गया है। रिपोर्ट में बताया गया कि इससे पहले 1 मई, 1950 को तत्कालीन थलसेना प्रमुख केएम करिअप्पा और 1 फरवरी, 1986 को सेना प्रमुख जलसेना के. सुंदरजी ने ऐसी चिट्ठी लिखी थी।

शॉर्ट नोटिस पर ऑप्रेशन के लिए रहे तैयार
वायुसेना प्रमुख ने अपने पत्र में अफसरों से कहा कि मौजूदा हालात में, हमेशा से जारी खतरे की आशंका बढ़ गई है। इसलिए हमें शॉर्ट नोटिस पर बड़े अभियान के लिए तैयार रहने की जरूरत है। ऐसा समझा जा रहा है कि धनोआ ने संभवत: पाकिस्तान की तरफ से जारी युद्ध की ओर इशारा किया है, जो कि जम्मू कश्मीर में जारी विरोध प्रदर्शनों और सैन्य कैंपों पर हमले की बढ़ी वारदातों में देखा जा सकता है। वायुसेना प्रमुख ने इसके साथ ही पिछले कुछ मौकों पर वायुसेना द्वारा प्रदर्शित गैर-पेशेवर रुख की तरफ भी ध्याना दिलाया और कहा कि ऐसे चीजों ने वायुसेना की छवि पर दाग लगाया है।

Leave a Reply