शक्तिशाली सौर तूफान की वजह से मंगल ग्रह पर पैदा हुआ वैश्विक ध्रुवीय प्रकाश

वाशिंगटन: मंगल ग्रह पर इस महीने अभूतपूर्व रूप से शक्तिशाली सौर तूफान आया, जिसकी वजह से वैश्विक ध्रुवीय प्रकाश पैदा हुआ और लाल ग्रह पर विकरण का स्तर दोगुना हो गया। नासा के वैज्ञानिकों ने यह जानकारी दी। यह खगोलीय घटना 11 सितम्बर की है, जिसकी वजह से पैदा हुई ध्रुवीय रोशनी कृत्रिम उपग्रह मावेन द्वारा देखी गई जो किसी भी अन्य ध्रुवीय रोशनी के मुकाबले 25 गुना अधिक चमकीली है। 


यह उपग्रह मंगल ग्रह के वातावरण और सौर पवन के मिलन का वर्ष 2014 से अध्ययन कर रहा है। इसकी वजह से सतह पर विकरण का स्तर भी दोगुना हो गया। यह 2 दिन तक जारी रहा। वाशिंगटन में नासा मुख्यालय में प्रोग्राम वैज्ञानिक एलसायेद तालात ने कहा, ‘‘नासा के विज्ञान मिशन सही जगह पर हैं और सूरज की सभी गतिविधियों का पता लगा रहे हैं और मंगल पर सौर घटनाओं के प्रभावों का परीक्षण कर सकते हैं जो पहले कभी संभव नहीं था।’’ 


यह घटना इतनी बड़ी थी कि इसका पता धरती से भी लगाया जा सकता था जबकि मंगल ग्रह के मुकाबले धरती सूर्य के विपरीत दिशा में है।

Leave a Reply