साधु-संतों ने किया फिल्म तांडव का विरोध

वाराणसी। सैफ अली खान स्टारर बॉलीवुड फिल्म तांडव को लेकर एक बार फिर से हंगामा शुरू हो गया है। काशी के साधु-संत फिल्म तांडव के खिलाफ बड़े आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं। फिल्म के खिलाफ अपनी आपत्ति दर्ज करते हुए संतों ने फिल्म निर्माताओं कलाकारों के लिए बुद्धि शुद्धि यज्ञ किया। साथ ही फिल्म के पोस्टर जलाए। इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से संतों ने फिल्म के कलाकारों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। दरअसल, फिर से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई तांडव फिल्म पर बवाल की वजह है फिल्म का एक सीन है। इस सीन में स्टेज पर दो कलाकार आपस में एक ड्रामा कर रहे हैं, उसी दरमियान कलाकार जीशान अय्यूब के द्वारा एक डायलॉग बोला जाता है। इस डायलॉग में भगवान राम और भगवान शिव को लेकर बातें की गई है। जिसमे कहा गया है कि भगवान राम आजकल डिमांड में है, महादेव आप कुछ करिये।
  इसके अलावा जेएनयू की तरह इस फ़िल्म में भी आज़ादी सम्बंधित नारे लागये गए हैं। जिसमें आपत्तिजनक बातें की जाती है। जैसे ही फिल्म रिलीज हुई काशी के संतों की तरफ से विरोध के स्वर फूट पड़े। विरोध इतना ज्यादा है कि फिल्मी कलाकारों के खिलाफ बुद्धि-शुद्धि यज्ञ किया गया। सीन को लेकर रविदास घाट स्थित गिताम्बा तीर्थ एक मठ में साध्वी गीता मां के नेतृत्व में संत ने एक बैठक की। हवन कुंड में फिल्म के पोस्टरों की प्रति जलाने के बाद साध्वी गिताम्बा ने बताया कि हमेशा से बॉलीवुड में फिल्मी कलाकार हिंदू धर्म के आराध्य देवताओं का मजाक उड़ाते हैं, लेकिन उनकी हिम्मत मुस्लिम या ईसाई धर्म को लेकर कभी नहीं होती है। अगर इस फिल्म पर रोक नहीं लगाई गई या इस सीन को नहीं हटाया गया तो काशी के संत आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे। उधर काशी के संतों के साथ स्थानीय लोगों ने भी इसका विरोध किया है।

Leave a Reply