सीरिया-ईरान में सुलह के आसार, 11 समझौतों पर हस्ताक्षर

दमिश्क । सीरिया और ईरान ने 11 समझौतों और ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए है, जिसमें आपसी सहयोग को मजबूत बनाने के उद्देश्य से एक "दीर्घकालिक सामरिक रणनीतिक आर्थिक सहयोग समझौता शामिल है। एजेंसी अनुसार अर्थव्यवस्था, संस्कृति, शिक्षा, बुनियादी ढांचे, निवेश और आवास सहित कई क्षेत्रों में समझौते किए गए हैं। ईरान के पहले उप राष्ट्रपति इशाक जहांगीरी की दमिश्क यात्रा के दौरान यह समझौते किए गए। सीरिया के प्रधानमंत्री इमाद खमीज ने सीरिया में निवेश करने की इच्छुक ईरानी कंपनियों को फायदा पहुंचाने और पुनर्निर्माण के लिए प्रभावी योगदान करने के लिए कानूनी और प्रशासनिक सुविधाओं" का जिक्र किया। समझौतों में दोनों देशों के रेलवे अधिकारियों के बीच दो समझौता ज्ञापन भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा ‘‘तेल क्षेत्र और कृषि में दर्जनों परियोजनाएं शामिल हैं।’’

Leave a Reply