सैयद मोदी बैडमिंटन टूर्नामेंट में वेई, मारिन को खिताब, सौरभ हारे 

लखनऊ । भारत के सौरभ वर्मा सैयद मोदी बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में हार के साथ ही बाहर हो गये हैं। वहीं महिला एकल में स्पेन की कैरोलिना मारिन ने खिताब जीता हैं। सौरभ की हार के साथ ही भारत के पदक जीतने की सभी उम्मीदें भी समाप्त हो गयीं। सौरभ को दुनिया के 22वें नंबर के चीनी ताइपे के वांग जु वेई ने 15-21, 17-21 से हराया। वहीं महिला एकल में मारिन ने थाइलैंड की फिटायापोर्ण चाइवान को 21-12, 21-16 से हराया। ओलिंपिक चैंपियन मारिन ने पहला गेम 21-12 से जीता। दूसरे गेम में मारिन को संघर्ष करना पड़ा पर अंत में 21-16 से जीत के साथ ही वह चैम्पयन बनीं। 
दोनों के बीच पहले गेम से ही मुकाबला रोमांचक रहा। शुरुआत में सौरभ 1-3 से पिछड़ रहे थे पर लगातार तीन गेम जीतकर उन्होंने 4-3 की बढ़त हासिल की। इस बढ़त को उन्होंने 7-4 से मजबूत किया पर जु वेई ने भी पलटवार किया और स्कोर 8-8 कर दिया। ब्रेक तक सौरभ ने 11-10 से बढ़त बनाये रखी पर ब्रेक के बाद मेहमान खिलाड़ी ने अपने आक्रमण से जीत दर्ज की। वेई ने 18-13 की बढ़त बनाई और फिर आसानी से गेम भी अपने नाम कर लिया। दूसरे गेम में सौरभ की शुरुआत बेहद खराब रही और वह 0-5 से पीछे रह गए। सौरभ की हार के साथ ही टूर्नमेंट में भारत के पदक जीतने की उम्मीद भी खत्म हो गई। 

Leave a Reply