हिमाचल में भारी बारिश की चेतावनी, कई बस्तियां खाली करने के निर्देश, अलर्ट जारी

हिमाचल में मानसून सक्रिय हो रहा है। मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को प्रदेश भर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम के तेवरों के मद्देनजर प्रदेश सरकार ने भी अलर्ट जारी कर दिया है।
सभी उपायुक्तों और एसपी को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। जिला स्तर पर आपदा प्रबंधन, राहत और बचाव टीमों को स्टैंड बाय पर रखने के लिए कहा गया है। अफसरों को 24 घंटे मोबाइल ऑन रखने और नदी-नालों के आसपास की बस्तियों को खाली कराने के निर्देश दिए हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की मानें तो 15 जुलाई तक पूरे प्रदेश में बारिश के आसार हैं। रविवार को सूबे के विभिन्न क्षेत्रों में दिन भर बादल छाए रहे। राजधानी शिमला समेत कई इलाकों में हल्की बारिश हुई।

पिछले एक सप्ताह से बारिश न होने से उमस बढ़ गई है। रविवार को शिमला में अधिकतम तापमान 24.5, सुंदरनगर में 33.6, भुंतर में 33.4, कल्पा में 25.4, ऊना में 36.6, नाहन में 31.7, सोलन में 29.0 और कांगड़ा में 33.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

Leave a Reply