1 अप्रैल से देश के इन 7 बड़े एयरपोर्ट्स पर नहीं लगेगा सिक्युरिटी टैग

यात्रियों के हवाई सफर को आसान और सुविधाजनक बनाने के लिए सीआईएसएफ 1 अप्रैल से देश के 7 एयरपोर्ट पर सुरक्षा टैगिंग (स्टैम्पिंग और टैगिंग) को बंद करने जा रहा है। ऐसा चेक इन की प्रकिया में तेजी लाने के इरादे से किया जा रहा है। नया नियम दिल्ली के अलावा, मुंबई, कोलकाता, बंगलूरू, हैदराबाद, अहमदाबाद, कोच्चि में भी लागू होगा।
पिछले साल दिसंबर में 7 एयरपोर्ट पर सुरक्षा टैग न लगाने का ट्रॉयल चल रहा था जिसके सफल होने पर इसे बड़े स्तर पर लागू किया गया है। ट्रॉयल शुरू होने से पहले सीआईएसएफ ने कहा था कि 'सिक्युरिटी टैगिंग को फिलहाल ट्रायल बेस पर हटाया जा रहा है। इसका मकसद यात्रियों के लिए सुरक्षा जांच को और आसान बनाना है।'

हालांकि ट्रॉयल शुरू होने के बाद ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्युरिटी (बीसीएएस) ने कहा था कि एयर ऑपरेटरों को यह तय करना होगा कि सभी सुरक्षा जांच वाली जगहों पर निगरानी के लिए जरूरी मशीनें लगी हों। ट्रॉयल सफल होने के बाद बीसीएएस ने कहा कि दो चरण में यह ट्रॉयल किया गया जिसके परिणाम सकारात्मक आए हैं। 

वहीं सीआईएसएफ के डीजी ओपी सिंह ने बताया कि 'सुरक्षा जांच चक्र में तेजी आएगी और हमारे स्टाफ को संदिग्ध सामान की जांच के लिए अतिरिक्त समय मिल सकेगा।'

बता दें कि भारत में सिक्युरिटी स्टैम्पिंग 1992 से हो रही है। और ये सिर्फ हमारे ही देश में होती है।

Leave a Reply