270 में से 184 पर बीजेपी का कब्जा, आप नं- 2 और कांग्रेस नं- 3 पर खिसकी
एमसीडी चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. इसमें तीनों नगर निगमों पर बीजेपी ने कब्जा कर लिया है. कुल सीटों की बात करें तो 270 में से 184 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है जबकि दूसरे नंबर पर रही आम आदमी पार्टी ने 46 सीटें कब्जाई हैं. वहीं कांग्रेस तीसरे नंबर पर रहते हुए सिर्फ 30 सीटें ही जीत सकी.
वोट शेयर की बात करें तो एमसीडी इलेक्शन में बीजेपी को सबसे अधिक पूर्वी दिल्ली में वोट मिले यहां उसे 38.59 % वोट मिले. जबकि उत्तरी दिल्ली में 35.96 % और दक्षिण दिल्ली में 35.88 % वोट मिले. आप को सबसे अधिक 27.98 % वोट उत्तरी दिल्ली नगर निगम से मिले. कांग्रेस को सबसे अधिक वोट 22.74 % पूर्वी दिल्ली नगर निगम में मिले.
तीनों नगर निगम में ये हैं वोट शेयर
दक्षिण दिल्ली नगर निगम:
बीजेपी ….35.88 %
आप…….25.85 %
कांग्रेस …..20.78 %
उत्तरी दिल्ली
बीजेपी…35.96 %
आप…27.98 %
कांग्रेस….20.90 %
पूर्वी दिल्ली नगर निगम
बीजेपी …38.59 %
आप…23.39 %
कांग्रेस…22.74 %
जीत के बाद पीएम मोदी ने कहा, शुक्रिया…
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाजपा पर भरोसा जताने तथा दिल्ली नगर निगम चुनावों में उसे शानदार विजय दिलाने के लिए दिल्ली के लोगों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘भाजपा में विश्वास जताने के लिए दिल्ली की जनता के प्रति आभार। मैं भाजपा फार दिल्ली टीम के कड़े श्रम की सराहना करता हूं जिसने एमसीडी में शानदार विजय दिलवाई.’ प्रधानमंत्री का यह ट्वीट दिल्ली के तीनों नगर निगमों में हुए चुनाव में भाजपा की शानदार जीत के बाद आया है.
शाह ने कहा, दिल्लीवालों ने नकारात्मक राजनीति’ को खारिज किया
पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने इस जीत पर कहा, दिल्ली के लोगों ने ‘नकारात्मक राजनीति’ को खारिज कर दिया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर अपनी मंजूरी की मुहर लगा दी है. शाह ने कहा, ‘यह भाजपा के लिए एक अभूतपूर्व जीत है. मैं दिल्ली के लोगों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं। यह मोदीजी के नेतृत्व की जीत है.’