प्यून से अकांउटेंट बना और की 50 लाख रुपये की हेराफेरी

इंदौर ।  भंवरकुआं थाना क्षेत्र में अकाउंटेंट ने दलिया फैक्ट्री के कर्मचारी ने करीब 50 लाख रुपये की हेराफेरी कर दी। भनक लगने के बाद मालिक ने थाने में शिकायत की। पुलिस के अनुसार फरियादी पंकज गोयल निवासी ओल्ड अग्रवाल नगर ने बताया कि पुखराज कार्पोरेट के नाम से नवलखा मेन रोड पर कार्यालय है। 2022 से अकाउंटेंट का काम करने वाला आरोपित व्यापारियों से आने वाली रकम में हेराफेरी कर रहा है। भरोसा होने के कारण हमने ज्यादा ध्यान नहीं दिया क्योंकि यह पिछले 14 साल से नौकरी करता है। आरोपित कृपाल सिंह लोधी ने पद का दुरुपयोग कर षड़यंत्र रच कर गड़बड़ी की। साथ ही बेईमानी से रुपये प्राप्त कर कंपनी को नुकसान पहुचाया है। मामले में फरियादी ने 13 दिसंबर को आवेदन दिया था, जिसमें जांच के बाद आरोपित के खिलाफ मंगलवार को प्रकरण दर्ज किया। थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया के अनुसार आरोपित आरोपित दलिया बनाने की कंपनी में पहले प्यून का काम करता था, लेकिन मालिक को भरोसे में लेकर वह अकाउंटेंट बन गया। इसके बाद व्यापारियों से वसूली जाने वाली रकम में से वह कभी 50 हजार तो कभी एक लाख रुपये निकालने लगा। ऐसा करते-करते उसने करीब 50 लाख रुपये का गबन कर दिया।

Leave a Reply