अंतरक्षेत्रीय विद्युत शतरंज प्रतियोगिता में केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर बना विजेता 

जबलपुर । ४४वीं अंतरक्षेत्रीय विद्युत शतरंज प्रतियोगिता में केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर की टीम ने १४ अंक हासिल कर के विजेता बनने का गौरव पाया। शहडोल में आयोजित प्रतियोगिता स्विस लीग आधार पर पांच राउंड तक खेली गई। केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर के एके विश्वकर्मा, प्रतीक कुंटे, सुहैल मोहम्मद व वीरेन्द्र कलम ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को विजेता बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रतियोगिता में इंदौर क्षेत्र की टीम १२.५ अंक अर्जित कर उपविजेता बनी। श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह खंडवा की टीम ११.५ अंकों के साथ प्रतियोगिता में तृतीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता में प्रदेश के ११ विद्युत क्षेत्र व पावर हाउस की टीमों के ४० खिला़डियों ने भाग लिया।
केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर के सुहैल मोहम्मद का चयन अखिल भारतीय विद्युत क्रीड़ा नियंत्रण मण्डल शतरंज प्रतियोगिता में भाग लेने वाली एमपी पावर टीम में किया गया। वीरेन्द्र कलम को प्रतियोगिता के नवीन प्रतिभा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के महासचिव राजीव गुप्ता व सचिव कार्यालय आलोक श्रीवास्तव ने केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर शतरंज टीम को विजेता बनने के लिए बधाई दी और आशा व्यक्त की कि अखिल भारतीय विद्युत क्रीड़ा नियंत्रण मण्डल कैरम प्रतियोगिता में एमपी पावर टीम उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगी।

Leave a Reply