इंदिरा गांधी को किया नमन्, याद किये गये सरदार बल्लभ भाई पटेल

बस्ती । चन्द्रावती देवी बालिका इण्टर कालेज और कृषक इण्टर कालेज बेलाडी में पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी का बलिदान दिवस और लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती मनाया गया। प्रबंधक एवं पूर्व विधायक अम्बिका सिंह ने छात्रों को सम्बोधित करते हुये कहा कि देश को आजाद कराने और नव निर्माण में दोनों नेताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इंदिरा जी की हत्या सबसे दुःखद घटना है। कहा कि पटेल जी ने गृह मंत्री रहते हुये देश को नई दिशा दी । दोनों नेता अभतूपर्व क्षमता के धनी थे, देश सदैव उन्हें याद करेगा।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य किरन श्रीवास्तवा और धर्मेन्द्र पाण्डेय ने छात्रों को श्रीमती इंदिरा गांधी और सरदार बल्लभ भाई पटेल के योगदान की विस्तार से जानकारी दी। मुख्य रूप से राकेश मिश्र, चम्पा सिंह, कुमुद लता सिंह, बबिता विश्वकर्मा, दिव्या, अंकिता वर्मा, अनामिका सिंह, राजकुमार वर्मा, दिलीप गुप्ता, अजमल, बजरंगी चौधरी, सुरेन्द्र गुप्ता, मालती यादव, दिनेश चन्द्र शाही, रूद्र प्रताप सिंह, सुनील कुमार, शबीह अहमद, सूर्यदेव, अशोक कुमार ने विभूतियों को नमन किया। छात्र-छात्राओं ने दोनों नेताओं पर केन्द्रित विचार प्रस्तुत किया।

Leave a Reply