Commission की रकम को लेकर Travel agents में Firing, एक हुुुआ 44 लाख लूटकर फरार

कपूरथला। ढिलवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित हमीरा के निकट एक होटल में कारोंं में आए 7-8 व्यक्ति किसी झगड़े के निपटारे के लिए बैठे हुए थे। इसी दौरान उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते उनके बीच फायरिंग शुरू हो गई। इस देखकर वहां अफरा तफरी मच गई। दरअसल, फर्जी ट्रेवल एजेंटों के दो गुट रकम की लेनदेन को लेकर उलझ गए। इस दौरान एक गुट के सदस्य ने दूसरे गुट के सदस्य पर फायरिंग कर कनाडा भेजने के नाम पर की गई 44 लाख रुपये की रकम छीन ली।  

घटना की सूचना मिलते ही एएसपी भुलत्थ डॉ. सिमरन कौर तथा एसएचओ सुभानपुर इंस्पेेक्टर शिव कमल सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पीछा कर एक आरोपित को लाइसेंसी पिस्तौल सहित गिरफ्तार कर लिया। आरोपित से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम सिमरनजीत सिंह उर्फ प्रिंस पुत्र सतिंदर सिंह निवासी छेहरटा अमृतसर बताया। 

पूछताछ के दौरान सिमरनजीत सिंह ने बताया कि वह ट्रेवल एजेंट का काम करता है। वह दिल्ली से संबंधित कुछ कबूतरबाजोंं को विदेश भेजने के लिए युवक देता है। सिमरनजीत सिंह ने खुलासा किया कि उसको सब एजेंट गुरबाज सिंह ने 2 युवक कनाडा भेजने के लिए दिए थे, जिन्हें भेजने के लिए 44 लाख रुपये में सौदा तय हुआ था।

इस दौरान उसे नई दिल्ली से आए फर्जी ट्रेवल एजेंट सतीश कुमार, मोहन, सन्नी तथा अरुण ने अपने एक अन्य साथी के साथ रकम लेने के लिए उक्त होटल में बुलाया था। कमीशन को लेकर आपस में बहस शुरु हो गई। दिल्ली से आए ट्रेवल एजेंट उन पर पूरी 44 लाख रुपये की रकम देने का दबाव डाल रहे थे, ताकि वह दोनोंं युवकों को कनाडा भेज सकेंं, लेकिन इस दौरान कमीशनबाजी को लेकर हुई बहस में दोनोंं पक्षो में गोली चल गई। इस गोलीबारी के दौरान दिल्ली से आए ट्रेवल एजेंट उससे 44 लाख रुपये की रकम छीन कर फरार हो गए।
 

Leave a Reply