School students की Kidnapping का प्रयास, छह छात्रों ने चलती जीप से कूदकर बचाई जान

आनंदपुर साहिब। स्कूल से घर लौटते वक्त स्कूली छात्रों को जीप सवार से लिफ्ट लेना महंगा पड़ गया। जीप चालक उन्हें अनजान रास्ते पर ले गया। बच्चों ने विरोध किया तो उसने जीप की स्पीड और तेज कर दी। खुद के अगवा होने की आशंका से बच्चों ने जीप से छलांग लगा दी। इस दौरान एक बच्चे की बाजू टूट गई, जबकि अन्य बच्चों को चोटें आई हैं। बच्चों के छलांग लगाने के बाद चालक जीप सहित फरार हो गया। सभी बच्चे गांव झिंजड़ी के सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं।

छात्र रमन सिंह (12) कक्षा सातवीं व संदीप सिंह (11) कक्षा छठी दोनों पुत्र गुरचरन सिंह निवासी गांव अप्पर मिडवां, हरविंदर सिंह (12) पुत्र दयाल सिंह कक्षा आठवीं गांव अप्पर मिडवां और अमरीक सिंह (13) कक्षा आठवीं पुत्र सुभाष गांव लखेड़ (खारियां)  ने बताया कि वे चारों अपने दो अन्य साथियों सहित स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर जा रहे थे। इस दौरान पीछे से आ रही एक पिकअप जीप को उन्होंने हाथ दिया और लिफ्ट देने के लिए कहा। जिस पर जीप सवार ने उन चार बच्चों को पीछे बैठने के लिए कहा और दो बच्चों को अपने साथ आगे बैैठा लिया।

इस दौरान चालक नई नहर के साथ-साथ कीरतपुर साहिब की ओर जीप को लेकर जाने लगा। छात्रों ने जीप चालक को बताया कि वह गलत रास्ते पर जा रहा है, लेकिन जीप चालक ने उनकी एक नहीं सुनी। चालक कहने लगा कि आगे एक रास्ता और है जो उनके गांव की ओर जाता है। यह कहते हुए उसने जीप की स्पीड और तेज कर दी। 

इस दौरान गुरुद्वारा मिट्ठासर साहिब की पुली के पास अचानक अन्य गाड़ी के आने के कारण जीप चालक को रफ्तार कम करनी पड़ी, जिसका लाभ उठाकर चार बच्चों ने जीप से छलांग लगा दी। इसके बाद मनप्रीत सिंह व तरुण पुत्र हरबंस कुमार निवासी गांव लखेड़ ने भी चलती जीप से छलांग लगा दी। यह देखकर जीप चालक घबरा गया और फरार हो गया।

इस दौरान जीप से कूदने के कारण अमरीक सिंह की बाजू टूट गई, जबकि अन्य बच्चों की भी टांगों व बाजुुओं पर चोटें आई हैं। बच्चों ने बताया कि उन्होंने किसी तरीके से अपने परिवार के साथ संपर्क किया तो उनके पारिवारिक सदस्य उन्हें लेकर आनंदपुर साहिब के भाई जैता जी अस्पताल ले गए, जहां एक बच्चे की बाजू पर प्लास्टर किया गया। अन्य घायल बच्चों का भी उपचार किया गया। 

जांच की जा रही हैः दर्शन सिंह

आनंदपुर साहिब पुलिस के जांच अधिकारी सब-इंस्पेक्टर दर्शन सिंह ने कहा कि वह घटना संबंधी जानकारी लेकर जांच कर रहे हैं। इसके बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।
 

Leave a Reply