हनुमान जयंती के दिन गलती से भी न करें ये 3 काम, काशी के ज्योतिषी ने किया सावधान

हर साल चैत्र पूर्णिमा तिथि को संकट मोचन हनुमान जी की जयंती मनाई जाती है. इस बार 23 अप्रैल यानि मंगलवार को हनुमान जयंती मनाई जाएगी. हनुमान जयंती पर रामभक्त हनुमान के दर्शन-पूजन का विधान है. इस दिन हनुमान भक्त उनकी कृपा पाने के लिए बजरंग बली की पूजा आराधना करते हैं और हनुमान जी को उनके प्रिय चीजों का भोग लगाते हैं.

काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय ने बताया कि हनुमान जयंती के दिन उनकी पूजा आराधना का अलावा भी कई ऐसे काम है जिनसे हनुमान जी को प्रसन्न किया जा सकता है. आइए जानते हैं इसके बारे में…

ब्रह्मचर्य का करना चाहिए पालन
पंडित संजय उपाध्याय ने बताया कि हनुमान जयंती के दिन अपनी विचारधारा को सात्विक रखना चाहिए. इसके अलावा हनुमान जी ब्रह्मचारी थे इसलिए इस दिन हमे ब्रह्मचर्य का पालन भी करना चाहिए. इससे हनुमान जी प्रसन्न होते है.
मरीजों की करनी चाहिए सेवा
पंडित संजय उपाध्याय ने बताया कि इसके अलावा हनुमान जयंती पर मरीज और जरूरतमंदों की सेवा करनी चाहिए. हनुमान जी सेवा प्रिय देवता है इसलिए जो भी हनुमान जयंती के दिन मरीजों की सेवा करता है उन्हें भी हनुमान जी की कृपा मिलेगी.

प्रभु राम की करिए अराधना
पंडित संजय उपाध्याय ने बताया कि इसके अलावा इस दिन यदि आप प्रभु श्री राम की पूजा करते हैं तो उससे भी हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और भक्तों की मनोकामना पूर्ण करते हैं.
 

Leave a Reply