जागेश्वर धाम में चल रही थी खुदाई, अचानक आने लगी खट-खट की आवाज, फावड़ा छोड़ नतमस्तक हुए मजदूर

अल्मोड़ा से तकरीबन 35 किलोमीटर की दूरी पर है विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम. यहां पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. मंदिर माला मिशन के तहत जागेश्वर धाम में इन दिनों कार्य चल रहा है. बुधवार के दिन खुदाई कर रहे श्रमिकों को अद्भुत शिवलिंग दिखे. इसके बाद से वहां पर पहुंचे श्रद्धालु और स्थानीय लोगों ने निकले शिवलिंग की पूजा-अर्चना की और भक्तों का तांता भी देखने को मिला. देखते ही देखते सोशल मीडिया में फोटो और वीडियो भी वायरल हुई.

जागेश्वर धाम में जो शिवलिंग निकला है, वो 14वीं शताब्दी का बताया जा रहा है और स्थानीय पुजारी का यह भी कहना है कि यदि यहां पर खुदाई की जाए तो कई और शिवलिंग यहां पर देखने को मिल सकते हैं. शिवलिंग निकालने के बाद से भक्तों की यहां पर काफी भीड़ भी देखने को मिल रही है.

14वी शताब्दी का है यह शिवलिंग
पुजारी तारा भट्ट ने बताया कि विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम को आठवां ज्योतिर्लिंग माना गया है और काफी संख्या में श्रद्धालु यहां पर पहुंचते हैं. बुधवार के दिन खुदाई करते समय यहां से अद्भुत शिवलिंग के दर्शन हुए हैं जिसके बाद से यहां के स्थानीय लोगों के साथ बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं ने भगवान शंकर के शिवलिंग की पूजा-अर्चना की और लोगों ने वीडियो और फोटो भी बनाई. इन दिनों मास्टर प्लान के तहत कॉरिडोर में लाइटिंग का काम किया जा रहा है जिस दौरान खुदाई चल रही थी तब भगवान शंकर धरती से प्रकट हुए.

आज हुए साक्षात भोलेनाथ के दर्शन
श्रद्धालु बृजेश पाठक ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ जागेश्वर धाम में आते रहते हैं और आज जब वह पहुंचे थे, तो उन्हें भगवान शंकर के दिव्य दर्शन हुए उन्होंने बताया ऐसे दर्शन देखकर वह अपने आप को काफी भाग्यशाली मान रहे हैं. उन्होंने बताया कि भगवान शंकर ऐसे दर्शन पाकर वह अपने आप को धन्य महसूस कर रहे हैं.
 

Leave a Reply