100 साल बाद बन रहा गजकेसरी राजयोग, जरूर करें इन चीजों का दान और स्नान, शास्त्रों में बताया गया ये महत्व

हर साल वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाए जाने वाला अक्षय तृतीया का पर्व इस बार 10 मई को मनाया जाएगा. अबूझ मुहूर्त रखने वाला यह खास दिन आखातीज के नाम से भी जाना जाता है. मांगलिक और शुभ कार्यों के लिए यह दिन हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है. हिंदू धर्म में यह दिन इतना शुभ बताया गया है कि इस दिन कोई भी शुभ काम बिना किसी मुहूर्त के किया जा सकता है. शास्त्रों में इसी दिन से सतयुग-त्रेता युग की शुरुआत बताई गई है. लेकिन इस साल की अक्षय तृतीया बहुत ही खास रहने वाला है. क्योंकि इस बार 100 साल बाद अक्षय तृतीया पर गजकेसरी योग देखने को मिल रहा है. जो अपने आप में अद्भुत संयोग है.

पंडित धीरज शर्मा ने बताया कि इस बार जो 10 मई को अक्षय तृतीया पड़ रही है. उसमें 100 साल बाद चंद्र और गुरु की युति से गजकेसरी योग बनने जा रहा है. वैदिक ज्योतिष शास्त्र में इस राजयोग को बहुत ही शुभ और महत्वपूर्ण बताया गया है. इसलिए इस बार की अक्षय तृतीया का महत्व और भी बढ़ने वाला है. पंडित धीरज शर्मा ने बताया कि अक्षय तृतीया वाले दिन किया गया दान, व्रत, जप, तप, स्नान का विशेष महत्व रहता है. जिसका फल कभी समाप्त नहीं होता है लेकिन इस बार गजकेसरी राजयोग होने से इसकी महिमा और भी बढ़ने वाली है.

जरूर करें स्नान और दान
पंडित शर्मा ने बताया कि इस बार अक्षय तृतीया पर अगर आप किसी तीर्थ स्थल पर जाकर स्नान ना कर सके तो घर पर ही बाल्टी में गंगाजल डालकर स्नान जरूर करें और दान में जल से भरे कलश, पंखा, छाता, चावल, दाल, घी, तरबूज इन वस्तुओं का दान अवश्य करें. क्योंकि इस दिन किया गया दान पुण्य कभी क्षय यानी नष्ट होता है. इसलिए इसे अक्षय तृतीया कहा जाता है और इस बार तो गजकेसरी राजयोग भी इस बार बन रहा है तो ऐसे में व्रत करना भी बेहद शुभ रहने वाला है.

आभूषण खरीदना रहता है शुभ
पंडित धीरज शर्मा ने बताया कि इस अबूझ मुहूर्त वाले दिन आप कोई भी नई चीज घर पर ला सकते हैं. आभूषणों की खरीदारी और माता लक्ष्मी की पूजा का इस दिन विशेष महत्व रहता है. उन्होंने बताया कि इस दिन खरीदी हुई कोई भी चीज जल्दी से खराब और नष्ट नहीं होती है. अक्षय तृतीया वाले दिन खरीदी गई कोई भी ही वस्तु शुभ घड़ी के कारण स्वतः ही अक्षय हो जाती है और इस बार तो 100 साल बाद अक्षय तृतीया पर गजकेसरी राजयोग भी बन रहा है.
 

Leave a Reply