बिजली का तार गिरने से खेत में काम कर रहे पति-पत्नी झुलसे, पत्नी की इलाज के दौरान मौत

हनुमानगढ़ में बिजली का तार टूटकर गिरने से खेत में काम कर रहे पति-पत्नी झुलस गए। इलाज के दौरान पत्नी की मौत हो गई, जबकि पति को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी मिल गई। रावतसर पुलिस थाना में मृतका के पुत्र की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज किया गया है। घटना रावतसर थाना क्षेत्र के चक 11 केकेएम से जुड़ी है। 

पुलिस के अनुसार श्रवण कुमार (33) पुत्र रामकुमार निवासी न्योलखी ने बताया कि वह अपने माता-पिता के साथ चक 11 केकेएम स्थित कृषि भूमि में बनी ढाणी में रहता है। उनके खेत के ऊपर से बिजली लाइन गुजर रही है। उसके पिता रामकुमार और मां केसर देवी खेत में काम कर रहे थे। इस दौरान अचानक ट्रांसफार्मर में आग लगने से बिजली का तार टूटकर उसके माता-पिता के ऊपर गया। करंट लगने से दोनों झुलस गए। उन्हें रावतसर सीएचसी में भर्ती करवाया गया, लेकिन इलाज के दौरान मां केसर देवी की मौत हो गई। बेटे की रिपोर्ट पर पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमॉर्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। मामले की जांच हेड कॉन्स्टेबल अशोक कर रहे हैं।
 

Leave a Reply