ISIS का खौफ: जिंदा रहने के लिए यहां कपड़े खा रहे लोग

मनीलाः दक्षिणी फिलीपींस के शहर मरावी पर ढ्ढस् के आतंकियों का पिछले तीन हफ्तों से कब्जा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुस्लिम बहुल्य इस सिटी में हजारों की तादात में मुस्लिम आतंकी संगठन में शामिल हो गए हैं। स्थानीय लोगों के बारे में कहा जा रहा है कि भूख से बेहाल लोग जिंदा रहने के लिए कपड़े खाने पर मजबूर हो गए हैं। यहां से बचकर भागे पांच ईसाईयों ने बताया कि उन्होंने शहर से भागने के लिए अपने पड़ोसियों हिजाब उधार मांगे। बाकी लोग भी यही कर रहे हैं
आतंकियों के चंगुल से बचकर भागे एक व्यक्ति के मुताबित   स्थानीय समूहों द्वारा  लड़ाके आईएस के साथ जुड़कर मुस्लिम बहुसंख्यक शहर में उपद्रव मचाने कारण  २३ मई के बाद २००,००० लोग वहां से पलायन कर चुके है। आतंकियों ने कई ईसाइयों की हत्या की और अपहरण किया है। सेना का अनुमान है कि ३०० से ६०० नागरिक अभी भी फंसे हुए हैं या आतंकवादियों के कब्जे वाले इलाकों में मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल किए जा रहे हैं।

Leave a Reply