दो गुट में बंटा JARD, कमेटी ने कॉलेज प्रशासन को लिखा पत्र…

जयपुर| जयपुर में रेसीडेंट डॉक्टर्स हड़ताल वापसी के मुद्दे पर दो गुट बंट गए हैं। एसएमएस मेडिकल कॉलेज और सम्बद्ध अस्पतालों के प्रशासन को ज्वाइंट रेसीडेंट एक्शन कमेटी के 80 से ज़्यादा डॉक्टर्स ने लिखित में ऐलान किया है कि वो RTH के विरोध में हड़ताल जारी रखेंगे।

ज्वाइंट रेजीडेंट एक्शन कमेटी की ओर से एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल और कंट्रोलर को लिखे गए हस्ताक्षर युक्त लेटर में कहा गया है कि RTH के विरोध में डॉक्टर्स विभिन्न तरीकों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। सूचना के अनुसार वर्तमान JARD के पदाधिकारियों को सरकार द्वारा अगवा करके हमारे चल रहे आंदोलन को 29 मार्च 2023 को समाप्त कर दिया गया है। इस बारे में हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि वर्तमान JARD के यह पदाधिकारी कल से हमारे संपर्क में नहीं हैं। JARD के समस्त रेजिडेंट डॉक्टर्स आज भी RTH के खिलाफ पूर्ण समर्थन के साथ खड़े हैं।

रेजीडेंट डॉक्टर वर्तमान JARD के निर्णय के साथ नहीं

ज्वाइंट रेजीडेंट एक्शन कमेटी ने लिखा है कि 29 मार्च की रात के 12 बजे हुई GBM में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि रेजीडेंट डॉक्टर वर्तमान JARD द्वारा लिए गए निर्णय के साथ नहीं हैं और सरकार ने राजस्थान के समस्त मेडिकल समुदाय को धोखा देकर और हमारे रेजीडेंट को दबाव में डालकर तानाशाही और दमनकारी रवैया दिखाते हुए रेजीडेंट्स को विश्वास में लिए बिना यह निर्णय लिया है, इसलिये आगे से इस मुद्दे को पर नई संघर्ष समिति कार्य करेगी और वही निर्णय लेने के लिए अधिकृत होगी। इसकी सूचना बहुत जल्दी दे दी जाएगी।

भविष्य में कोई भी डॉक्टर के हित में निर्णय JARD-GBM लेगी

सभी राजस्थान के रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (RDA)और रेजीडेंट डॉक्टरों को सूचित किया जाता है कि हमारा आंदोलन लगातार जारी है और तब तक जारी रहेगा, जब तक कि सरकार हमारी मांगें न मान ले। आने वाले भविष्य में कोई भी डॉक्टर के हित में निर्णय लिया जाएगा,तो JARD-GBM द्वारा ही लिया जाएगा। इस लेटर पर 80 से ज्यादा रेजिडेंट डॉक्टर्स के साइन हैं।

Leave a Reply