PM मोदी पर शीला दीक्षित का पलटवार- कांग्रेस ने नहीं भुलाया लौह पुरुष का योगदान

देश के पूर्व गृहमंत्री सरदार पटेल की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पुरानी सरकारों ने सरदार वल्‍लभ भाई पटेल की विरासत को नजरअंदाज करने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने यह प्रयास किया कि सरदार पटेल की विरासत को भुला दिया जाए लेकिन इन प्रयासों के बावजूद राष्‍ट्र को एकीकृत करने के उनके प्रयासों को युवा याद करते हैं।

वहीं मोदी के इस बयान का दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और कांंग्रेस नेता शीला दीक्षित ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल को भुलाने की बात गलत है। कांग्रेस पार्टी ने कभी भी देश के पहले गृह मंत्री के योगदान की उपेक्षा नहीं की।

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने कई बार कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर कश्मीर मुद्दा भी सरदार पटेल के जिम्मे सौंपा गया होता तो अब कोई विवाद ना रह गया होता। सरदार वल्‍लभ भाई पटेल आजादी के आंदोलन में कांग्रेस के दिग्‍गज नेता और लौह पुरुष के नाम से लोकप्रिय थे। 1920 के दशक में ‘बारदोली’ आंदोलन में भूमिका के चलते महात्‍मा गांधी ने उनको सरदार का खिताब दिया था।

Leave a Reply