PM मोदी ने Ranchi में किया ‘रोड शो’, प्रधानमंत्री को देखने के लिए लोगों का उमड़ा जनसैलाब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) चाईबासा में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद शाम 6.45 बजे रांची एयरपोर्ट पहुंचे। पीएम मोदी रांची एयरपोर्ट से राजभवन तक रोड शो कर बीजेपी प्रत्याशी संजय सेठ को वोट देने की अपील करते दिखे। रोड शो में बड़ी संख्या में महिला एवं युवा शामिल हुए।

रांची एयरपोर्ट से निकलने के बाद पीएम मोदी सबसे पहले बिरसा चौक पहुंचे, जहां भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस मौके पर पीएम मोदी के साथ बीजेपी प्रत्याशी संजय सेठ और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार भी मौजूद रहे।

 

पीएम मोदी रातू रोड चौराहे तक रोड शो करने के बाद राजभवन में रात्रि विश्राम के लिए चले गए। वहीं, भीषण गर्मी के बीच पीएम मोदी के रोड शो के दौरान फूलों की जमकर बारिश हुई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बीजेपी कार्यकर्ता और समर्थक फूलों की बारिश करते दिखे। एसपीजी के कमांडो फूलों की बारिश को रोकने की कोशिश में जुटे नजर आए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के दौरान एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक 'मोदी-मोदी' के नारे की गूंज रही। वहीं पीएम मोदी जैसे ही मारवाड़ी भवन के पास पहुंचे, तो भव्य नजारा देखने को मिला। मारवाड़ी भवन में बड़े ही जोरदार तरीके से फूलों की बारिश की गई। फूलों की बारिश इस तरह से की गई उनका पूरा वाहन फूलों से ढक गया।

Leave a Reply