RBI जल्दी लाएगा 100 रुपये के नये नोट, ये होंगे नए फीचर

रिजर्व बैंक जल्दी ही 100 रुपये का नया नोट चलन में लाएगा। यह महात्मा गांधी श्रंखला-2005 की डिजाइन के अनुरूप होगा। आरबीआई ने एक अधिसूचना में कहा, रिजर्व बैंक जल्दी ही महात्मा गांधी श्रंखला-2005 में 100 रुपये के नये नोट जारी करेगा। 

इसमें इंसेट लेटर 'R' दोनों नंबर पैनलों में होगी। इस पर रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे। नोट के पिछले भाग में छपाई वर्ष 2017 प्रकाशित होगा। 

नोट में जो विशेषताएं होंगी, उसमें नंबर पैनल में अंक का आकार बढ़ते हुए क्रम में होगा। इसमें नोट के सीधे भाग में ब्लीड लाइन और बड़े पहचान चिन्ह होंगे।  

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री ने पिछली आठ नवंबर को नोटबंदी का ऐलान करते हुए 500 और 1000 रुपये के नोटों को चलन से बाहर कर दिया था। इसके एवज में 500 और दो हजार रुपये के नए नोटों को आरबीआई ने जारी किया था।
 
वहीं ये भी खबरें आ रही हैं कि आरबीआई 20 रुपये और 50 रुपये के भी नए नोट जल्द जारी कर सकती है। लेकिन पुराने 20 रुपये और 50 रुपये के नोटों को बाजार से बाहर नहीं किया जा जाएगा।

 

  • – नोट के पिछले भाग में छपाई वर्ष 2017 प्रकाशित होगा
  • -इंसेट लेटर 'R' दोनों नंबर पैनलों में होगी
  • – नंबर पैनल में अंक का आकार बढ़ते हुए क्रम में होगा
  • -नोट के सीधे भाग में ब्लीड लाइन और बड़े पहचान चिन्ह होंगे

Leave a Reply