Shirdi Lok Sabha Chunav Result 2019 Live: काउंटिंग जारी, कांग्रेस के भाउसाहिब काम्बले 47 हजार वोट से पीछे

महाराष्ट्र की शिरडी लोकसभा सीट पर मतगणना की प्रक्रिया जारी है. मतगणना के रूझानों में शिरडी लोकसभा सीट पर शिवसेना के सदाशिव लोखंडे आगे चल रहे हैं. वो कांग्रेस प्रत्याशी भाउसाहिब काम्बले से 47 हजार वोटों से आगे हैं. सीट पर मतगणना के दौरान मिलने वाले रुझान और अंतिम परिणाम जानने के लिए इस पेज पर बने रहें और इसे रिफ्रेश करते रहें.

LIVE  UPDATE

– शिवसेना के सदाशिव लोखंडे को बढ़त, कांग्रेस उम्मीदवार से 47 वोटों से आगे.

कब  और  कितनी  हुई  वोटिंग

इस सीट पर चौथे चरण के तहत 29 अप्रैल को वोट डाले गए. चुनाव आयोग से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक,शिरडी लोकसभा सीट पर 63.20 फीसदी मतदान हुआ था.

Election Results 2019 Live: सभी 542 सीटों के आए रुझान, बीजेपी ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड

कौन-कौन  हैं  प्रमुख  उम्मीदवार

शिरडी लोकसभा सीट पर शिवसेना ने मौजूदा सांसद सदाशिव लोखंडे को उम्मीदवार बनाया है. जबकि इनके खिलाफ कांग्रेस ने भाउसाहिब काम्बले को मैदान में उतारा है. इस सीट पर 11 निर्दलीय समेत 20 उम्मीदवार मैदान में हैं.

2014  का  चुनाव

महाराष्ट्र की शिरडी लोकसभा सीट पर साल 2014 में 63.24 फीसदी वोटिंग हुई थी, जबकि इससे पहले 2009 के चुनाव में यहां 50.45 फीसद वोट पड़े थे.

सामाजिक  ताना-बाना

शिरडी लोकसभा सीट में 6 विधानसभा सीट आती हैं. शिरडी लोक सभा सीट पर, विधानसभा सीट के मिजाज के हिसाब से कांग्रेस-एनसीपी का वर्चस्व है. कोपरगांव और नेवासा में बीजेपी, अकोले में एनसीपी, संगमनेर, शिरडी और श्रीरामपुर में कांग्रेस के विधायक हैं.

सीट  का  इतिहास

शिरडी लोकसभा 1952 से 2008 तक कोपरगांव संसदीय क्षेत्र का हिस्सा रही थी. 2009 में इस सीट से पहली बार शिवसेना के भाऊसाहेब वाकचौरे और 2014 में शिवसेना के ही सदाशिव लोखंडे सांसद बने. महाराष्ट्र की शिरडी लोकसभा सीट (शिर्डी लोकसभा मतदारसंघ) 2008 में आस्तित्व में आई और 2009 में इस सीट पर पहला लोकसभा चुनाव हुआ. भले ही यहां की विधानसभा सीटों पर कांग्रेस-एनसीपी और बीजेपी का वर्चस्व है. लेकिन लोकसभा सीट पर 2009 से शिवसेना के उम्मीदवार जीतते आए हैं. यह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. 2019 के लोकसभा चुनाव में देखने वाली बात होगी कि इस बार भी यही समीकरण रहता है या फिर कुछ उलटफेर हो सकता है.

शिरडी लोकसभा सीट पर शिवसेना ने मौजूदा सांसद सदाशिव लोखंडे को उम्मीदवार बनाया है. जबकि इनके खिलाफ कांग्रेस ने भाउसाहिब काम्बले को मैदान में उतारा है. इस सीट पर 11 निर्दलीय समेत 20 उम्मीदवार मैदान में हैं. महाराष्ट्र की शिरडी लोकसभा सीट पर साल 2014 में 63.24 फीसदी वोटिंग हुई थी, जबकि इससे पहले 2009 के चुनाव में यहां 50.45 फीसद वोट पड़े थे.  
 

Leave a Reply