SP की कार से उतरकर हेड कांस्टेबल ने मारी अन्नदाता को लात, फिर निकाल दी बाइक की हवा

बीडा सेमरिया मार्ग के करहिया मंडी के पास का मामला
 

सोशल मीडिया यूजर बोले आखिर कौन सा तीन मारना चाहती है रीवा पुलिस

रीवा एसपी की कार से उतरकर हेड कांस्टेबल द्वारा अन्नदाता को लात मारने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया में वायरल तस्वीर और वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि एक प्रधान आरक्षक सब्जी बेंचने आ रहे किसान को लात मारकर बोरी को गिरा रहा है। जबकि दूसरा आरक्षक उसकी बाइक के अगले पहिए की हवा निकाल रहा है। वहीं कार में सवार एसपी राकेश सिंह और उनकी पीछे लगे चार पहिया वाहन में चोरहटा पुलिस के जिम्मेदार आरक्षकों की पूरी करतूत देख रही है। हालांकि उस दौरान आला अधिकारियों की ओर से आरक्षकों को रोका तक नहीं गया है। ये वाक्या गुरुवार की सुबह करीब 7 बजे का बताया जा रहा है।

सोशल मीडिया में वायरल हो रही इस तस्वीर की जब भास्कर रिपोर्टर ने पड़ताल की तो पता चला कि यह मामला गुरुवार की सुबह का ही है। तब एसपी राकेश सिंह रूटीन शहर भ्रमण कर रीवा शहर की करहिया मंडी पहुंचे। जहां पुलिस को बताया ​गया कि कुछ किसान करहिया गांव के आसपास अपने घर व खेत से चोरी छिपे सब्जी को बेंच रहे है। हालांकि राज्य सरकार की गाइड लाइन के मुताबिक कोई बड़ा गुनाह नहीं है। फिर भी रीवा को ये बात नहीं जमी और आला अधिकारी बीड़ा-सेमरिया मार्ग की ओर आगे बढ़ गए।

सामने से आ रही बाइक को देखकर पुलिस ने खोया आपा

आक्रोशित सब्जी किसानों ने बताया कि सत्यम कुशवाहा और पुरुषोत्तम साहू अपनी बाइक में सब्जी रखकर करहिया मंडी बेंचने आ रहे थे। तभी मंडी से पहले एसपी और चोरहटा पुलिस का वाहन सामने से आ गया। जैसे ही पुलिस की नजर सब्जी उगाने वाले अन्नदातोंं पर पड़ी तो वे गाड़ी को सीधे रोककर सड़क पर आ गए। ऐसे में दो आरक्षक उतरे और एक ने लात मारी जबकि दूसरे ने अंगले पहिया ही हवा निकालकर परेशानी में डाल दिया। कुछ देर बार पुलिस आगे की ओर बढ़ गई और पीड़ित किसान अपनी सब्जी को लिए घंटों यहां वहां परेशान होते रहे।

सोशल मीडिया यूजर ने की रीवा पुलिस की खिचाई

गुरुवार की सुबह से ही अन्नदातोंं को लात मारने की तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल होने लगी थी। लेकिन यूजर शाम तक एक्टिव हुए। इसके बाद रीवा पुलिस का हैश टैग लगाकर लोगों ने तस्वीर को टैग किया। लिखा, आखिर कौन सा तीन मारना चाहती है रीवा पुलिस। वहीं कई लोगों ने कमेंट किया कि जब कल भाजपा वाले नियम तोड़े तो उनको कोई लात नहीं मारा। सब किसानों से ही जीते है। युवाओं ने लिखा कि पब्लिक के नौकर हो ऐसे में मालिक मत बनों।

कई दिनों से मंडी में अधिकारी कर रहे मनमानी

आरोप है कि रीवा करहिया मंडी में कई दिनों से पुलिस प्रशासन की मनमानी चल रही है। यहां आए दिन ​नगर निगम के अधिकारी पहुंचते है और मंडियों से सब्जी लूट ले जाते है। इनका कसूर सिर्फ इतना था कि यह सब्जियां बेंचकर परिवार का भरण पोषण करते हैं। लेकिन आज पुलिस का यह अमानवीय चेहरा किसी के गले से नीचे नहीं उतर रहा है।

Leave a Reply