सुघ्घर पढ़वईया योजना के आंकलन हेतु पहुंची राज्य स्तरीय टीम

कोरबा, छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के सुघ्घर पढ़वईया योजना के अन्तर्गत कोरबा जिले के करतला विकास खण्ड के शासकीय प्राथमिक शाला बरपाली में सर्वप्रथम आंकलन किया गया। सुघ्घर पढ़वईया योजना का शुभारम्भ 14 नवंबर को पूरे प्रदेश के सभी स्कूलों में एक साथ लागू किया गया था।
        इस योजना के तहत विद्यालय को उत्कृष्ट बनाने की चुनौती स्वीकार करना ही इस योजना का मुख्य उद्देश्य है। जिसके अंतर्गत थर्ड पार्टी आकलन करने के पश्चात उत्कृष्ट विद्यालय हेतु चुनौती लेने पर शासकीय प्राथमिक शाला बरपाली में राज्य स्तर से आकलन हेतु श्रीमती डांं. विद्यावंती चंद्राकर सहायक संचालक एस सी ई आर टी रायपुर जिला प्रभारी कोरबा के नेतृत्व में जिला डाइट के प्राचार्य रामहरि शराफ, श्रीमती किरण लता शर्मा ब्याख्याता, श्रीमती आशू गुप्ता ब्याख्याता, श्रीमती रिंकू लोध ब्याख्याता, गौरव शर्मा ब्याख्याता डाइट की टीम के द्वारा प्रत्येक कक्षाओं में जाकर उपस्थित छात्र-छात्राओं से प्रश्न पूछकर एवं अक्षर ज्ञान सुघ्घर पढ़वईया के अन्तर्गत स्व-आंकलन किया गया। 
        इस आंकलन में विकास खण्ड करतला के बीआरसी अजय तिवारी, लालसिंह कंवर प्रधान पाठक प्राथमिक शाला बरपाली, लतिफ खान अंसारी सीएसी रामपुर, राजेन्द्र राजवाड़े सीएसी कनकी, तरूण कुमार वैष्णव सीएसी सरगबुंदिया, शांति लाल कश्यप सहायक शिक्षक दर्राभांठा, नरेन्द्र कुमार दिवाकर सहायक शिक्षक सुईआरा, श्रीमती सुनीता राठौर सहायक शिक्षक बरपाली, संतोष राठौर सहायक शिक्षक बरपाली, जगजीवन कैवत्र्य शिक्षक बरपाली आदि उपस्थित रहे।
        इसके पूर्व राज्यस्तरीय शैक्षणिक टीम के सदस्यों का प्राथमिक शाला बरपाली पहुंचने पर शाला विकास समिति के अध्यक्ष सुखदेव कैवत्र्य लाल सिंह कंवर, लतिफ अंसारी, संतोष राठौर, सुनीता राठौर, तरुण वैष्णव, जगजीवन कैवत्र्य आदि शिक्षक शिक्षिकाओं ने पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। वहीं राज्य शैक्षणिक संस्थान रायपुर के सदस्यों एवं डाइट कोरबा की टीम ने एस एम सी सदस्यों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति में बच्चों का आंकलन किया।

Leave a Reply