लालू से डर रहे हैं पीएम मोदी, इसकारण वे हमें बाधना चाहते : राबड़ी देवी

पटना । आईआरसीटीसी घोटाला यानी जमीन के बदले रेलवे में नौकरी देने के मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती सहित 14 आरोपियों को समन जारी किया है। कोर्ट की कार्रवाई पर बिहार की पूर्व सीएम और लालू की पत्नी राबड़ी देवी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। राबड़ी देवी ने कहा, बिहार में पीएम नरेंद्र मोदी लालू यादव से डर रहे हैं, इसलिए वे हमें बाधना चाहते हैं। लेकिन हम लोग डरने वाले नहीं हैं। 
राबड़ी ने कहा, पीएम मोदी सभी को भगा रहे हैं। उन्होंने नीरव मोदी को भगाया। जब राबड़ी से सीबीआई, ईडी की कार्रवाई को लेकर सवाल हुआ, तब उन्होंने बताया कि बिहार में लालू से डर रहे हैं। इसकारण पीएम मोदी हमें बांधाना चाहते हैं। हम न बंधने वाले हैं, न भागने वाले हैं। 30 साल से हमें परेशान किया जा रहा है, हम झेल ही रहे हैं, आगे भी झेलने वाले हैं। आईआरसीटीसी घोटाला मामले में कोर्ट ने लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती सहित 14 आरोपियों को समन जारी कर 15 मार्च को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा है। ये समन उस वक्त पर जारी हुआ है, जब लालू सिंगापुर से हाल ही में गुर्दा बदलवाकर स्वदेश लौटे हैं। 
रेलवे में नौकरी के बदले रिश्वत में जमीन लेने के आरोपों की जांच कर रही सीबीआई ने इस मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी है। मामले में लालू यादव के करीबी व पूर्व विधायक भोला यादव और हृदयानंद चौधरी भी अभियुक्त हैं। 

Leave a Reply