ठंड में साड़ी पर स्टाइलिश दिखने के लिए ट्राय करे ये विंटर वियर …

सर्दियों का मौसम चल रहा है। ठंड से बचने के लिए लोग जींस, जैकेट, टोपी, ग्लव्स सब पहनते हैं। लेकिन अगर सर्दियों में साड़ी पहननी पड़े तो कोई भी लड़की सोच में पड़ जाएगी। हालांकि अब साड़ी को सर्दियों में काफी स्टाइल के साथ सब पहनती हैं। खासतौर पर एक्ट्रेस, वो कुछ ऐसे लुक में नजर आ जाती हैं। जिसे देखने को बाद हर लड़की सोचती है कि आखिर ये आइडिया उनके दिमाग में क्यों नहीं आया।

पहनें लांग जैकेट

सर्दियों के मौसम में अगर आप साड़ी पहनकर शादी अटेंड करने वाली हैं।सिल्क की साड़ी के साथ लांग जैकेट काफी खूबसूरत लगेगा। साथ ही ये आपको स्टाइलिश लुक भी देगा। साथ में गले में नेकपीस और हैवी ईयररिंग्स के साथ अपने लुक को पूरा करें। जिससे कि आप शादी के लिए बिल्कुल रेडी नजर आएं।

चुनें श्रग

सर्दियों में साड़ी पहनकर ठंड से बचना थोड़ा मुश्किल लगता है। लेकिन आप सही तरह से मिक्स एंड मैच कर ठंड से भी बचेंगी और खूबसूरत भी दिखेंगी। साड़ी के साथ लांग श्रग को पेयर करें। प्लेन साड़ी के साथ कढ़ाई वाले श्रग को चुनें। या फिर प्रिंट श्रग पहनें। ये आपको खूबसूरत भी दिखाएगा और ठंड से भी बचाएगा।

पहन सकती हैं जैकेट

साड़ी के साथ खुद को ठंड से बचाने के लिए जैकेट को भी पहन सकती हैं। केवल जींस या स्कर्ट के साथ ही जैकेट नहीं जंचते। इन्हें आप सही तरीक से स्टाइल कर साड़ी के साथ भी खूबसूरत लुक दे सकती हैं। साड़ी के साथ जैकेट पहननी है तो वो अलग रंग की हो। साथ ही इसमे पल्लू को गले में मफलर की तरह डालें। जैकेट को बेल्ट के साथ बांधे और पल्लू को ऊपर कर लें। ये लुक बिल्कुल अलग और स्टाइलिश दिखेगा।

एथनिक कपड़ों के साथ जैकेट

आप चाहें तो साड़ी को टर्टल नेक स्वेटर के साथ भी पहन सकती हैं। ये काफी स्टाइलिश दिखते हैं और ठंड से भी बचाते हैं। सिंपल साड़ी के साथ कलरफुल स्वेटर अच्छे लगेंगे। वहीं अगर आपने साड़ी को वर्क वाला चुना है तो प्लेन टर्टल नेक स्वेटर परफेक्ट लगेंगे।

Leave a Reply