कांग्रेस में नहीं जा सकते वरुण गांधी?

नई दिल्ली । वरुण गांधी कांग्रेस में क्यों नहीं जा सकते हैं और कांग्रेस उन्हें अमेठी या फिर रायबरेली सीट से उम्मीदवार क्यों नहीं बना सकती है? हालांकि भाजपा से टिकट कटने के बाद सांसद वरुण गांधी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है लेकिन इतना जरूर है कि वरुण गांधी काफी समय से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे। इस बीच भाजपा ने पांचवीं और 6वीं सूची जारी कर दी । पांचवीं सूची में सबसे चौंकाने वाला निर्णय फायर ब्रांड नेता वरुण गांधी पीलीभीत सीट से टिकट कटना था। लंबे समय से वरुण गांधी के टिकट को लेकर चल रही रस्साकशी भी खत्म हो गई है। अब वरुण गांधी क्या निर्णय लेंगे इस पर सबकी नजर है। पीलीभीत में पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को मतदान है। बुधवार नामांकन पत्र जमा करने का अंतिम दिन है। बताया जा रहा है कि सपा और बसपा प्रत्याशी आज अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं। 
दरअसल पीलीभीत लोकसभा सीट पिछले चार चुनावों से भाजपा के कब्जे में है। मौजूदा समय में वरुण गांधी इस सीट से सांसद हैं। वरुण गांधी लंबे समय से पार्टी की नीतियों को लेकर मुखर रहे हैं। उनके बयानों पर खूब चर्चा हुई। हालांकि कुछ समय पूर्व से उनके बयानों में नरमी आई थी लेकिन तब तक उनके टिकट को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया था। ऐसी भी संभावना है कि वो पीलीभीत सीट से ही निर्दलीय मैदान में उतर सकते हैं। 

Leave a Reply