इस शादी में आए 1 हजार से ज्यादा चोर, देखती रह गई पुलिस
नई दिल्ली: महाराष्ट्र में एक अजीबो गरीब शादी देखने को मिली जहां एक चेन स्नैचर की शादी में बतौर मेहमान आए 1 हजार से ज्यादा मेहमानों में दिल्ली, ओरंगाबाद,भोपाल, कर्नाटक और मुंबई के चेन लुटेरे और गुंडे शामिल हुए थे।
1 हजार से ज्यादा चेन स्नैचर और गुंडे शादी में आए
जानकारी मुताबिक महाराष्ट्र के थाणे जिले के अंबीवाली में हाल ही 20 वर्षीय चेन स्नैचर तौफीक तेजी शाह उर्फ ईरानी की शादी
उसकी आंटी की 15 साल की बेटी से हुई। इस शादी में देशभर में 1 हजार से ज्यादा गेस्ट आए। पुलिस के पास इस शादी और शादी में आने वाले सभी गेस्ट की जानकारी थी, लेकिन पुलिस चाहकर भी किसी के खिलाफ एक्शन नहीं ले पाई। पुलिस का कहना है कि अगर में शादी में किसी चेन स्नैचर और गुंडे को अरेस्ट करने की कोशिश करते तो कानून व्यवस्था गड़बड़ा सकती थी। उन्होंने कहा कि इसलिए उन्होंने ऐसा कोई कदम नहीं उठाया।
तौफीक के खिलाफ दर्ज है 25 केस
आपको बता दें कि पुलिस ने तौफीक के खिलाफ चेन स्नैचिंग के 25 केस दर्ज किए हुए हैं। तौफीक पहली बार 2012 में जेल गया। उसके पास से बड़ी मात्रा में लूटी गई चेन और कीमती सामान बरामद हुआ था। जमानत पर रिहा होने के बाद वह दोबारा अपराध की दुनिया में सक्रिय हो गया।