पाकिस्तान में आतंकी पनाहगाह बर्दाश्त नहीं, भारत से अलायंस जरूरी: अमेरिका

वॉशिंगटन. अमेरिका ने कहा है कि वो पाकिस्तान में आतंकियों के लिए पनाहगाह सहन नहीं करेगा। यूएन में अमेरिकी एम्बेसेडर निक्की हेली ने यह बयान दिया है। निक्की ने भारत और अमेरिका के बीच बेहतर रिश्तों का भी समर्थन किया। उन्होंने कहा- भारत से स्ट्रैटेजिक अलायंस आतंकवाद से जंग और उस इलाके में अमन के लिए जरूरी है। निक्की ने मंगलवार रात न्यूयॉर्क में हुए आतंकी हमले की भी निंदा की।

अफगानिस्तान के लिए नई स्ट्रैटेजी

– निक्की ने मंगलवार रात इंडिया-यूएस फ्रेंडशिप काउंसिल में स्पीच दी। उन्होंने कहा- अमेरिका ने हाल ही में अफगानिस्तान और साउथ एशिया में आतंकवाद से लड़ने के लिए नई स्ट्रैटेजी लागू की है। भारत का इसमें अहम रोल है। 

– हेली ने कहा- आतंकी पनाहगाहों को लेकर अमेरिका अफगानिस्तान और पूरे साउथ एशिया में काम कर रहा है। ये आतंकी अमेरिका को धमकी देते हैं। हम नहीं चाहते कि उनके हाथ एटमी हथियारों तक पहुंचें। इसके लिए सभी डिप्लोमैटिक, इकोनॉमिक और मिलिट्री पावर इस्तेमाल किए जाएंगे। हम चाहते हैं कि भारत इस मामले में हमारी मदद करे। अमेरिका ये भी चाहता है कि अफगानिस्तान में भारत खासतौर पर विकास के काम में हमारी मदद करे।

पाकिस्तान को अमेरिका का मैसेज

– निक्की ने कहा- कई मामलों में पाकिस्तान अमेरिका का सहयोगी रहा है। लेकिन, हम ये साफ कर देना चाहते हैं कि पाकिस्तान की सरकार या वहां का कोई और संगठन आतंकियों को पनाह दे। ये अमेरिकी नागरिकों पर हमला करते हैं। 

– उन्होंने आगे कहा- हम ये कतई बर्दाश्त नहीं कर सकते। इस बारे में हमने पाकिस्तान को सख्त लहजे में ये साफ भी कर दिया है। हम चाहते हैं कि पाकिस्तान अब आतंकियों पर पूरी ताकत से हमला करे। अब हम बदलाव चाहते हैं।

भारत अमन बहाली के लिए जरूरी

– हेली ने आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका और भारत के सहयोग को भी जरूरी बताया। उन्होंने कहा कि हिंद महासागर में अमन बहाली करनी है तो इसमें भारत का रोल काफी अहम हो जाता है। 

– अमेरिकी एम्बेसेडर ने कहा- जून में प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प और प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी की मुलाकात हुई थी। ये काफी कामयाब रही। दुनिया में भारत को रोल अब बहुत अहम हो गया है। क्योंकि वो लंबे वक्त से एटमी ताकत भी है। भारत एक लोकतांत्रिक देश है और उसे कोई धमका नहीं सकता। 

– हेली ने कहा- इसलिए, अमेरिका भारत के साथ एक स्ट्रैटेजिक अलायंस बना रहा है। इससे सिर्फ दोनों मुल्कों को ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया को फायदा होगा।

Leave a Reply