पेपर लीक की खबरों के बीच 11 लाख परीक्षार्थी दे रहे बिहार पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा

बिहार पुलिस में सिपाही की भर्ती के लिये रविवार को लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया है. सिपाही भर्ती परीक्षा रविवार को राज्यभर में 1300 से भी अधिक परीक्षा केंद्रों पर हो रही है.

इस परीक्षा में 11 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. 15 अक्टूबर के बाद 22 अक्टूबर को भी सिपाही बहाली की लिखित परीक्षा होगी. केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा सिपाही भर्ती के लिए लिखित परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ होंगे.

रविवार को पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक तथा दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक चलेगी. परीक्षा से एक दिन पहले ही जहानाबाद में पेपर लीक होने की खबरें आयी. पेपर लीक होने की खबर के बीच एसटीएफ तथा जिला पुलिस ने 14 लोगों को हिरासत में लिया है लेकिन पुलिस ने फिलहाल पेपर लीक की पुष्टि करने से इन्‍कार किया है.

एडीजी मुख्यालय संजीव कुमार सिंघल के अनुसार कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. उनके पास जो प्रश्नपत्र मिले हैं, उनकी जांच की जा रही है अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी.

Leave a Reply