लंदन में होगी तैयब मेहता, एमएफ हुसैन की पेटिंग की नीलामी

लंदन । तैयब मेहता, मकबूल फिदा हुसैन, भूपेन खखर, सैयद हैदर रजा और जहांगीर सबवाला जैसे दिग्गज भारतीय चित्रकारों की पेंटिंग्स यहां बुधवार को बिक्री के लिए रखी जाएंगी। इसमें मेहता की 1978 की एक कलाकृति 7.51 करोड़ से 12.51 करोड़ रुपये में बिकने का अनुमान है। उन्होंने यह पेंटिंग दिल्ली में रहने के दौरान बनाई थी।

 

नीलामी घर सूदबी की 'आधुनिक और समकालीन दक्षिण एशियाई कला बिक्री' में इन कलाकृतियों की बोली लगाई जाएगी। इसमें दिग्गज भारतीय चित्रकारों की पेंटिंग का बड़ा संग्रह बिक्री के लिए रखा जाएगा। इसके साथ ही 20वीं सदी के शुरुआती वर्षो में मुंबई को दर्शाने वाली वाटर कलर से बनी एक कलाकृति की भी नीलामी होगी। भारतीय और दक्षिण एशिया कला की अंतरराष्ट्रीय प्रमुख यामिनी मेहता ने कहा, 'यह कलाकृतियों का शानदार संग्रह है जिसे हम बाजार में पेश करने को लेकर उत्साहित हैं।'

 

बिक्री के लिए भूपेन की दो कलाकृतियां 'हावर्ड हॉजकिन्स हाउस ऑन हैंड पेंटेंड कुशन' और एक अनाम पेंटिंग भी रखी जाएगी। इनमें से पहली पेंटिंग 83.46 लाख से लेकर 1.25 करोड़ रुपये में बिकने का अनुमान है। इसके अलावा मनजीत बावा की एक अनाम पेंटिंग 2.92 करोड़ से 4.17 करोड़ में बिकने का आकलन है। इसे उन्होंने 1997 में बनाया था। जबकि एमएफ हुसैन की 1950 की एक कलाकृति 83.46 लाख से 1.25 करोड़ रुपये में बिकने का अनुमान है।

Leave a Reply