आंगनवाड़ी केंद्र पर बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ के तहत प्रतियोगिताएं संपन्न

शाजापुर । जिला महिला बाल विकास विभाग शाजापुर परियोजना के अंतर्गत जिला कार्यक्रम अधिकारी सुभाष जैन और  परियोजना अधिकारी सुश्री नेहा चौहान के मार्गदर्शन में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन वार्ड क्रमांक 26 मगरिया विजयनगर में किया गया। इस मौके पर मेहंदी, रंगोली, स्लोगन, पोस्टर, वाद-विवाद,  भाषण, संगीत आदि का आयोजन कर पुरस्कार का वितरण किया गया। साथ ही वार्ड के लोगों को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के लिए जागरूक किया गया। वहीं किशोरी बालिकाओं में खून की कमी ना हो और बच्चों खानपान सही हो इस हेतु प्रशिक्षण देकर उचित खान-पान की सलाह दी गई। साथ ही गुड टच, बैड टच को लेकर मनीषासिंह सिसोदिया  ने विस्तार से समझाया। अच्छे स्वास्थ्य पोषण को लेकर संगीता यादव ने जानकारी दी। खून की कमी और उसके दुष्प्रभाव से किशोरियों को होने वाली विभिन्न प्रकार की समस्याओं के ऊपर चर्चा कर समाधान प्रिया गोस्वामी द्वारा बताया गया।  इस अवसर पर प्रहलाद परमार, रेखा परमार, संध्या सक्सेना, रचना जादौन, संगीता शर्मा, ममता गुप्ता, मंजू असैया, सुशीला परमार, निर्मला आर्य, सारिका, मनीषा गदाले सहित कार्यकर्ता उपस्थित थीं।

Leave a Reply