कुत्तों के साथ टहलते व्यक्ति को मिला 11 लाख का हीरा

लंदन। कुत्तों के साथ टहलने निकले ब्रिटेन के एक व्यक्ति को 12 हजार पाउंड (करीब 11 लाख रुपये) की कीमत का हीरा मिला है। यह हीरा करीब चार महीने पहले गुम हुआ था। गत 07 अगस्त को इसे ऑनलाइन डायमंड रिटेलर 77 डायमंड द्वारा हीलियम बैलून की सहायता से एक लाख फीट की उंचाई पर छोड़ा गया था। योजना के मुताबिक गुब्बारे के फटने के बाद हीरे को धरती पर लाया जाना था, जहां इसे पाने वाले भाग्यशाली व्यक्ति को दिया जाना था। लेकिन जब हीरे को पृथ्वी पर लाया जा रहा था, तो इसका जीपीएस सिग्नल खराब हो गया और यह खो गया।

यह हीरा अब इंग्लैंड के लिंकोलनशायर के रहने वाले 75 वर्षीय एलन बेल को अपने कुत्ते रोजी और डायलन के साथ घूमने के दौरान मिला। हीरा मिलने के बाद बेल और उनकी पत्नी ने 77 डायमंड को इसकी सूचना दी, जिन्होंने उन्हें इसके लिए बधाई दी।
 

Leave a Reply