पाक के दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब

नई दिल्ली । साल के आखिरी दिन भी पाकिस्तान अपनी मंशा जताने से बाज नहीं आया। लेकिन उसे इस बार भी मुंह की खानी पड़ी। बुधवार को जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से शुरू हुई फाय¨रग में जहां बीएसएफ का एक जवान शहीद हुआ, वहीं भारत की ओर से ओर दिए गए जवाब में चार पाकिस्तानी रेंजर खेत रहे। भारत के मुंहतोड़ जवाब से सकते में आए पाकिस्तानी पक्ष ने मारे गए रेंजर्स (सीमारक्षक जवानों) के शव उठाने के लिए शांति का प्रतीक सफेद झंडा लहराया। इसके बाद भारतीय राइफलें शांत हुईं। रक्षा मंत्री मनोहर पारिक्कर ने पड़ोसी के किसी भी दुस्साहस का दो गुनी ताकत से जवाब देने का सुरक्षा बलों को निर्देश दिया है।

पाकिस्तान ने सीमा पर फायरिंग शुरू करने की तोहमत भारत पर मढ़ी है। इस्लामाबाद में पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने भारत के उप उच्चायुक्त जेपी सिंह को बुलाकर सीमा पर हुई फायरिंग पर विरोध जताया। इससे पहले पाकिस्तान की ओर से बीते 24 घंटे में दूसरी बार युद्धविराम का उल्लंघन करते हुए फाय¨रग की गई। ताजा हमले में पाकिस्तानी रेंजर्स ने सीमा पर गश्त कर रही सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की टुकड़ी को निशाना बनाकर फाय¨रग की। इस हमले में बीएसएफ जवान राम गोरिया शहीद हो गए जबकि एक अन्य घायल हो गया। इसके बाद मौके पर पहुंचे बीएसएफ (सीमा क्षेत्र) के महानिरीक्षक राकेश शर्मा ने हालात का जायजा लिया और जवानों को पाकिस्तानी हमले का करारा जवाब देने का निर्देश दिया। इसके बाद सांबा और कठुआ सेक्टरों में दोनों ओर से जमकर फाय¨रग हुई। इसी फाय¨रग के परिणामस्वरूप सांबा सेक्टर में चार पाकिस्तानी रेंजर्स के मारे जाने और कई के घायल होने की सूचना है।

मंगलवार को जम्मू जिले के पालनवाला सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की ओर से बेवजह फाय¨रग की गई थी जिसमें अमरजीत सिंह नाम का जवान घायल हो गया था। इससे पहले रविवार को पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने जम्मू के अरनिया और कठुआ के हीरानगर में फाय¨रग की थी। सन 2014 में पाकिस्तान ने 550 बार से ज्यादा युद्धविराम का उल्लंघन करते हुए भारतीय इलाकों में फाय¨रग की। इस फाय¨रग से जन और धन की भी हानि हुई। बीएसएफ ने बुधवार को इन संघर्षविराम उल्लंघन की रिपोर्ट केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को सौंपी और ताजा फायरिंग के बारे में भी बताया। गृहमंत्री ने बीएसएफ के महानिदेशक को समुचित जवाबी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply