तिरुपति मंदिर को 832 करोड़ का चढ़ावा

हैदराबाद। आंध्र प्रदेश के तिरुपति स्थित वेंकटेश्वर मंदिर को साल 2014 में 832 करोड़ रुपये का चढ़ावा मिला था। यह देश का सबसे अमीर मंदिर भी है। हैदराबाद से लगभग 550 किमी दूर इस मंदिर के दर्शन को पिछले साल 2.26 करोड़ श्रद्धालु पहुंचे थे।

मंदिर का संचालन देखने वाली तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ने एक बयान जारी कहा कि दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं को पिछले साल 8.98 करोड़ रुपये का लड्डू को बेचा गया था। सालभर में 1.15 करोड़ से अधिक लोगों ने मुंडन कराया।

संस्था का कहना है कि अन्नाप्रसादम के तहत एक करोड़ 86 लाख से अधिक लोगों को भोजन कराया गया। टीटीडी ने वित्तीय वर्ष 2014-15 के दौरान हुंडी संग्रह से 900 करोड़ रुपये मिलने का अनुमान लगाया है।

वित्त वर्ष 2013-14 के दौरान मंदिर को 2263 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्ति हुई थी, जो इस वित्त वर्ष में अब तक 2401 करोड़ रुपये प्राप्त हो चुके हैं।
 

Leave a Reply