फिर उत्तर कोरिया ने दी जापान का वजूद मिटाने की धमकी

टोक्यो: उत्तर कोरिया ने धमकी देते हुए कहा कि अगर निकट भविष्य में कोरियाई प्रायद्वीप में युद्ध छिड़ता है तो जापान को इसका सबसे बड़ा खमियाजा भुगतना पड़ेगा और उसका वजूद मिट जाएगा।

उत्तर कोरिया की सरकारी संवाद समिति ने एक बयान में कहा कि किसी भी तरह के युद्ध से निपटने के लिए देश में युद्ध के लिए सारी तैयारियां कर ली गई हैं और इस लड़ाई में जापान टुकड़े-टुकड़े हो जाएगा। बयान के मुताबिक अगर कोरियाई प्रायद्वीप में किसी भी तरह का कोई युद्ध छिड़ता है तो जापान कभी भी सुरक्षित नहीं रह सकता और वह नष्ट हो जाएगा और अमरीका का कोई समर्थन उसे यहां नहीं मिल पाएगा।

Leave a Reply