फेरीवालों का सपोर्ट कर रहे कांग्रेसियों पर MNS का हमला, पुलिस का लाठीचार्ज

मुंबई. उत्तर भारतीय फेरीवालों के खिलाफ एमएनएस (महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना) की मुहिम अब कांग्रेस और राज ठाकरे की पार्टी के बीच संघर्ष में बदल गई है। एमएनएस वर्कर्स द्वारा फेरीवालों की पिटाई के बाद बुधवार को उनके सपोर्ट में कांग्रेस के वर्कर्स दादर रेलवे स्टेशन के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान दो दर्जन से ज्यादा एमएनएस वर्कर्स वहां पहुंचे और उन्होंने कांग्रेसियों पर हमला कर दिया। मामला बढ़ता देख दोनों पक्षों को काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इलाके में तनाव, भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात…

फिलहाल दोनों पार्टियों के वर्कर्स को हिरासत में लेकर दादर पुलिस स्टेशन ले जाया गया है।

इस घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। इसे देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस ने कांग्रेस लीडर संजय निरूपम पर तनाव भड़काने का आरोप लगाया है।

मुंबई-ठाणे में हुई थी फेरीवालों की पिटाई

एल्फिन्स्टन ब्रिज हादसे के बाद पिछले हफ्ते राज ठाकरे की पार्टी के वर्कर्स ने मुंबई और ठाणे में फेरीवालों की पिटाई कर दी थी और उनका सामान सड़कों पर फेंक दिया था।

फेरीवालों ने भी MNS वर्कर्स पर किया था हमला

घटना से नाराज फेरीवालों ने दो दिन बाद ही एमएनएस वर्कर्स पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया था। इसमें कई एमएनएस वर्कर गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

उस दौरान घायल वर्कर्स से मिलने हॉस्पिटल पहुंचे राज ठाकरे ने आगे भी ऐसे आंदोलन की बात कही थी।

निरूपम ने किया था प्रदर्शन का एलान

-राज ठाकरे के बयान के बाद कांग्रेस लीडर संजय निरूपम ने फेरीवालों का सपोर्ट करते हुए बुधवार को प्रदर्शन का एलान किया था।

इसी के मद्देनजर कांग्रेस के लोकल नेता और वर्कर्स दादर रेलवे स्टेशन के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे थे।

Leave a Reply