बदहाल आॅपरेशन थियेटर, दम तोडती जिंदगियां…….

 

सीधी जिले में सरकार के जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओ के दावे बेमानी साबित हो रहे हंै। जिला अस्पताल सीधी के बदहाल आॅपरेशन थियेटर के सुधार और अति आवश्यक उपकरणों का महीनों से इंतजार कर रहे मजबूर चिकित्सकों के सामने जहां गरीब जनता की जिंदगी दम तोड रही है, वही सत्ता प़क्ष के जनप्रतिनिधि और शासन प्रशासन मूकदर्शक बने हुये हैं। जिला अस्पताल सीधी में गंभीर आॅपरेशन की सुविधा करीब डेढ दशक से दम तोड चुकी है। सर्जरी चिकित्सक के अभाव में सर्जरी आॅपरेशन पूर्णत बंद हो गये हैं। दशकों पुराने खराब हो चुके उपकरणों और क्षतिग्रस्त बदहाल आॅपरेशन थियेटर के चलते मजबूर चिकित्सक किसी तरह अपनी काबिलियत के दम पर मरीजों के छोटे-छोटे जो आॅपरेशन करते थे, वो भी अब बंद हो गये हैं, जबकि घटना-दुर्घटना में जिंदगी-मौत से जूझ रहे घायलों को मेडिकल काॅलेज रीवा रेफर कर दिया जाता है, जिनमें कई घायल रास्ते में ही दम तोड देते हैं। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने प्रमुख सचिव, म.प्र. शासन, स्वास्थ्य सेवाएं, मंत्रालय तथा संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं, भोपाल से एक माह में प्रतिवेदन तलब किया है। साथ ही यह भी पूछा है कि जिला चिकित्सालय, सीधी में आॅपरेशन थियेटर में क्या सुविधाएं हैं और किस प्रकार आॅपरेशन किये जा रहे हैं एवं फिल्हाल वहां कितने सर्जन पदस्थ हैं ?
 

Leave a Reply