बैंक का कर्ज और पत्नी से तलाक के बाद डिप्रेशन में था पति, पंखे से लटक कर दी जान

हरियाणा के अंबाला जिले में कर्ज में डूबने के बाद पत्नी से तलाक होने पर डिप्रेशन में आए एक शख्स ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान मोची मंडी निवासी 35 वर्षीय मनीष के रूप में हुई है, जिसने घर की छत पर बने कमरे में पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी. परिवार वाले जब सुबह कमरे में गए, तो शव को पंखे से झूलता देख सन्न रह गए. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. वहीं दोपहर पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.
मिली जानकारी के मुताबिक मनीष कुमार (मृतक) घर में ही जूते बनाने का काम करता था. मनीष ने कुछ वर्ष पूर्व मकान बनाने के लिए बैंक ऑफ पटियाला से 10 लाख रुपए का लोन लिया था, लेकिन यह लोन वह समय रहते चुका नहीं पाया. इसके बाद ब्याज समेत उस पर 19 लाख रुपए का लोन हो गया. इस पर बैंक ने उसे डिफाॅल्टर बनाते हुए घर नीलामी तक के ऑर्डर जारी कर दिए थे, लेकिन बाद में बैंक के चंडीगढ़ स्थित अधिकारियों से मुलाकात कर लोन की कुल राशि को सेटल किया गया. ये राशि करीब 11 लाख रुपए की थी. इस राशि का करीब 6-7 लाख रुपया मनीष अदा कर चुका था. फिर भी वह काफी समय से परेशान रह रहा था. परेशानी की वजह पत्नी से तलाक होना था.
करीब डेढ़ वर्ष पहले ही मनीष का उसकी पत्नी से तलाक हो गया था. इसे लेकर वह मानसिक रूप से परेशान था. लोन की राशि भी लाखों में थी. इसी से परेशान होकर देर रात उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना से मंडी में शोक की लहर है.
 

Leave a Reply