भरतपुर में डॉक्टर दंपती को गोली मारने के बाद अब टोंक में युवक को सरेराह पीट-पीटकर मार डाला

टोंक. राजस्थान में अपराधियों (Criminals) के हौंसले जबर्दस्त तरीके से बुलंद हो रहे हैं. भरतपुर में तीन दिन पहले सरेराह डॉक्टर दंपती को गोली से उड़ाने का मामला अभी शांत हुआ भी नहीं था कि अब टोंक जिले में एक युवक की बदमाशों ने पीट-पीटकर हत्या (Murder) कर डाली. यह वारदात भी दिनदहाड़े सरेराह हुई है. इस संबंध में नामजद मामला दर्ज होने के बावजूद अभी तक पुलिस के हाथ खाली है. हत्या के कारणों का भी अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है.

पुलिस के अनुसार हत्या की वारदात दूनी थाना इलाके में हुई. हत्या का शिकार हुआ जगदीश मीणा (35) रविवार को किसी काम से बडोली गांव गया था. बड़ोली में मदनलाल मीणा, हंसराज और कन्हैयालाल मीणा ने उसे बीच राह में रोककर जमकर मारपीट कर लहूलुहान कर दिया. जगदीश के साथ मारपीट की सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और एम्बुलेंस से उसे उपचार के लिए दूनी अस्पताल लेकर आये. लेकिन घायल जगदीश ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में दम तोड़ दिया.

आरोपियों का नहीं लगा अभी तक कोई सुराग
सूचना मिलने पर देवली वृताधिकारी दीपक मीणा और दूनी थानाप्रभारी नाहर सिंह मीणा पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे. बाद में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया. इस मामले में मृतक जगदीश के भाई ने तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का नामजद मामला दर्ज कराया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है, लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है.

दो दिन पहले भरतपुर में सरेराम मार डाला था डॉक्टर दंपती को

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को भरतपुर जिला मुख्यालय पर कार में जाते हुये डॉक्टर दंपती को गोलियों से भून दिया गया था. इस वारदात से इलाके में काफी खौफ फैल गया था. वहीं उससे पहले भरतपुर सांसद रंजीता कोली पर कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया था. इन दोनों मामलों में भी अभी तक पुलिस के हाथ कोई सफलता नहीं लग पायी है.
 

Leave a Reply