मोटरसाइकिलों की आपसी भिड़ंत, तीन की मौत

झज्जर : सड़क दुर्घटनाओं मेें आए दिन कहीं न कहीं कोई जान गंवा देता है। ऐसी ही घटना झज्जर के गांव जहाजगढ़ के पास घटी। जहां दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दिल्ली पुलिस का एक सब-इंसपैक्टर भी शामिल है। वह अपनी डयूटी से बाईक पर सवार होकर अपने गांव वापिस लौट रहा था कि गांव माजरा के पास यह हादसा हो गया। इस हादसे के मारे गए 2 अन्य लोगों की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। पुलिस इनकी शिनाख्त करने में जुटी हुई है। जानकारी अनुसार बेरी के गांव माजरा निवासी खजान सिंह पुत्र ताराचंद दिल्ली पुलिस में बतौर सब-इंसपैक्टर कार्यरत था। दीवाली पर्व पर ड्यूटी करने के बाद वह अपनी बाईक पर सवार होकर दिल्ली से ही अपने गांव के लिए चला था।

 

पुलिस के अनुसार, जब खजान सिंह गांव के नजदीक पहुंचा तो सामने से तेज गति से एक बाईक आई। उस पर दो लोग सवार थे। बाईक की गति इतनी तेज थी कि इससे पहले की खजान सिंह कुछ समझ पाता सामने से तेज गति से आई बाईक से उसकी बाईक की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाईक हादसे के बाद एक-दूसरे में चिपक गई थी। उन्हें काफी मशक्कत के बाद अलग किया गया। लेकिन हादसे में दोनों ही बाईकों पर सवार तीन लोगों ने गंभीर चोटें आईं, जिसके चलते तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बाद में वहां से गुजर रहे राहगीरों ने ही इस हादसे की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम पर दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तीन के शवों को पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के सामान्य अस्पताल भिजवाया। बाद में मृतक खजान सिंह के परिजन भी हादसे की सूचना पाकर अस्पताल पहुंचे और खजान सिंह के शव की पहचान की। पुलिस दो अन्य मृतकों के शवों की पहचान करने में जुटी हुई है।

Leave a Reply